होम /न्यूज /दुनिया /पाकिस्तान: रावलपिंडी के सदर इलाके में बम विस्फोट, 1 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान: रावलपिंडी के सदर इलाके में बम विस्फोट, 1 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक बाइक बम में ब्लास्ट हुआ (फोटो- वीडियो ग्रैब, Twitter)

पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक बाइक बम में ब्लास्ट हुआ (फोटो- वीडियो ग्रैब, Twitter)

स्थानीय पुलिस (Local police) के मुताबिक यह विस्फोट एक मोटर बाइक (Motor bike) में हुआ. जिसमें विस्फोटक रखे गये थे और इस ...अधिक पढ़ें

    रावलपिंडी. पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी शहर (Rawalpindi) के सदर इलाके के हाथी चौक में बम विस्फोट (Bomb Blast) हुआ. जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुये. जिस शख्स की मौत हुई, उसकी पहचान रावलपिंडी के ही निवासी अरफिन के तौर पर की गई है. वह सब्जी का ठेला लगाता था. बचाव दल (Rescue Squad) के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है. जहां दो गंभीर रुप से घायल व्यक्तियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

    स्थानीय पुलिस (Local police) के मुताबिक यह विस्फोट एक मोटर बाइक (Motor bike) में हुआ. जिसमें विस्फोटक रखे गये थे और इस बाइक को जानबूझकर भीड़ भरे इलाके में खड़ा किया गया था. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने ब्लास्ट के इलाके को सील कर दिया है.

    पाकिस्तान ने शुक्रवार को ही की है अपने डिफेंस बजट में बढ़ोत्तरी
    बम विस्फोट के 30 मिनट के अंदर पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb squad) के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये थे. लेकिन विस्फोट के बाद ज्यादातर घायलों को तब तक स्थानीय लोग अपनी बाइकों और रिक्शों के जरिये आसपास के अस्पतालों (Hospitals) तक ले जा चुके थे.

    बता दें कि ब्लास्ट उसी दिन हुआ है जिस दिन पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने देश के डिफेंस बजट को 12% बढ़ाने का फैसला किया है. इमरान सरकार ने कहा है कि वह 2020-21 में पाकिस्तान के डिफेंस पर 1.289 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च करेगी. पाकिस्तानी ने डिफेंस बजट में यह बढ़ोत्तरी ऐसे समय में की है, जब अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर देश बहुत बुरी हालत में है.

    पिछले महीने हुए एक आतंकी हमले में हुई 6 सैनिकों की मौत
    इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के केच जिले के बालेदा इलाके में हुए एक आतंकी हमले में 6 सैनिकों की मौत हो गई थी. जिसमें एक पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की जान भी गई थी और एक अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गया था.

    इस घटना के बाद पाकिस्तान आर्मी पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी कर जानकारी दी थी कि ये अधिकारी जब बलूचिस्तान राज्य में पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर गश्त के बाद लौट रहे थे तो उनकी कार पर रिमोट कंट्रोल IED से हमला किया गया था.

    जनवरी में हुये एक आतंकी हमले में भी गईं कई जानें
    वहीं इसी साल जनवरी में यहां के क्वेटा शहर में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 14 लोगों की जानें गई थीं, जबकि 21 लोग घायल हो गये थे.

    इन हमलों में DSP अमानुल्लाह की जान भी गई थी, जो कि पुलिस ट्रेनिंग कैंप, सारिब रोड पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे.

    यह भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र ने चीन,कनाडा सहित 20 बड़े देशों को पीछे छोड़ा

    Tags: Bomb Blast, Pakistan, Rawalpindi, Terrorism, Terrorist, Twitter

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें