कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को साथ आना चाहिए. यदि आरोप लगाने का दौर चलता रहा तो हम कहीं नहीं पहुंचेंगे. भारत हम आपके साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं. आप एक कदम आगे आइए हम भी आगे आएंगे. यदि सेना शहरों में जाएगी तो इससे मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा.
इमरान खान ने कहा, पहले हुक्मरान अपने आप पे खर्च करते थे, आज से ये नहीं होगा. सादगी से रहेंगे इतने बड़े प्राइम मिनिस्टर हाउस में नहीं, छोटी सी जगह देखेंगे कोई. मैं आवाम के टैक्स की हिफाजत करूंगा.
इमरान खान ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अभी तक अमेरिका ने अपनी लड़ाइयों के लिए हमें इस्तेमाल किया है. अब हम दोनों को फायदा पहुंचाने वाला रिश्ता चाहते हैं. ईरान और सऊदी अरब भी हमारे साथी हैं.
कश्मीर मसले पर इमरान खान ने कहा कि लंबे समय से कश्मीरी लोग परेशान हो रहे हैं. हमें साथ बैठकर कश्मीर की समस्या को सुलझाना है. यदि भारत सरकार तैयार है तो हम बातचीत के जरिए इसे सुलझा सकते हैं. यह दोनों देशों के लिए बेहतर होगा.
इमरान खान ने भारतीय मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से उन्हें प्रोजेक्ट किया गया उससे लगा कि मैं बॉलीवुड फिल्मों का विलेन हूं. मैं उन पाकिस्तानियों में से हूं जो भारत से अच्छे रिश्ते चाहता हूं. अगर हमें गरीबी मुक्त उपहाद्वीप चाहिए तो फिर हमें अच्छे रिश्ते बनाने होंगे और व्यापार करना होगा.
इमरान खान ने कहा कि वह जिन्ना के सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में आए थे. पाकिस्तानी सरकारों को गिरते देखा है. नया पाकिस्तान बनाना मेरा लक्ष्य है. हम देश में लोकतंत्र को मजबूत होते हुए देख रहे हैं.
पाकिस्तान आम चुनाव जीतने के बाद पीटीआई पार्टी के नेता इमरान खान ने कहा कि उनका 22 साल का संघर्ष रंग लाया. उनकी दुआएं रंग लाई. मेरे सपनों को पूरा करने और देश की सेवा करने का मौका मिला है.
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने आम चुनावों को सही करार दिया है. उनका कहना है कि देश ने इमरान खान के रूप में ईमानदार और देशभक्त नेता को पीएम के लिए चुना है. उन्होंने चुनावों में गड़बड़ी को खारिज करते हुए कहा कि हर बार हारने वाली पार्टी ऐसे ही आरोप लगाती है.