होम /न्यूज /दुनिया /Pakistan Crisis- पाकिस्तान में पड़े खाने के लाले, रावलपिंडी में 30 लाख मुर्गियां लूट ले गए लोग

Pakistan Crisis- पाकिस्तान में पड़े खाने के लाले, रावलपिंडी में 30 लाख मुर्गियां लूट ले गए लोग

पाकिस्तान में 12 हथियार बंद लोगों ने 30 लाख रुपये की मुर्गियों को लूट लिया. (सांकेतिक फोटो-न्यूज़18)

पाकिस्तान में 12 हथियार बंद लोगों ने 30 लाख रुपये की मुर्गियों को लूट लिया. (सांकेतिक फोटो-न्यूज़18)

Pakistan Food Crisis: पाकिस्तान के रावलपिंडी में 12 हथियारबंद लुटरों ने 5000 मुर्गियां लूट कर भाग गए. मुर्गी फार्म के म ...अधिक पढ़ें

रावलपिंडी: पाकिस्तान की आर्थिक संकट दिन-प्रतिदिन गहराते जा रही है. पाकिस्तान की स्थिति इतनी नाजुक हो गई है कि विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर से भी कम हो गया है और आयात के लिए कुछ ही दिनों के लिए पैसे बचे हुए हैं. हालत ऐसे होते जा रहे हैं कि लोग लूटपाट पर उतारू हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के हेडक्‍वार्टर के पास 30 लाख रुपये की 5000 मुर्गियों को लूट लिया गया है. ये घटना तब से सुर्खियां बटोर रही है.
रावलपिंडी में सेना के हेडक्‍वार्टर के पास हथियार से लैस 12 लोगों ने पॉल्ट्री फॉर्म में लूटपाट की. मिली जानकारी के अनुसार हथियार बंद लोगों ने 5000 मुर्गियों को लूट कर ले भागे जिनकी कीमत 30 लाख रुपये तक बताई जा रही. फार्म के मालिक वकास अहमद ने एक एफआईआर दर्ज कराई है इस एफआईआर में 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत है.
वकास अहमद का कहना है कि कुछ लोगों के पास हथियार थे और उन्‍होंने गुरुवार को पोल्‍ट्री फार्म पर हमला किया था. पॉल्ट्री फार्म के मालिक के अनुसार हथियार बंद लुटेरों ने तीन कर्मियों को बंधक बनाया और फिर लूटपाट को अंजाम दिया. लूटेरों के पास तीन मिनी ट्रक और दो मोटरसाइकिल थी. लूटेरों ने मुर्गियों को ट्रक में ट्रांसफर किया और भाग गए.

ये भी पढ़ें- धमाके की आवाज, आसमान से बरसती आग, पैराशूट… चश्मदीदों ने बताया कैसे क्रैश हुए मिराज-सुखोई विमान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और वर्तमान पीएम शाहबाज़ शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक संकट पर की टिपण्णी. उन्होंने बताया कि उनके पिता को देश की आर्थिक स्थिति के बारे में बखूबी जानकारी है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) देश को इस स्थिति से निकालने के जी-तोड़ मेहनत करेगी.

Tags: Pakistan, Pakistan latest news, Poverty in Pakistan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें