जिस आर्मी की आज तारीफ करते नहीं थक रहे इमरान, उसे कभी बताया था.... VIDEO VIRAL

फोटो सौ. (फेसबुक- इमरान खान)
इमरान खान ने आगे कहा, पाकिस्तान की फौज एक लीडरशिप बनाती है ताकि सरकार को कंट्रोल किया जा सके. कंट्रोल उसको किया जाता है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो या जिसका कोई इमान नहीं होगा.
- News18Hindi
- Last Updated: October 3, 2020, 11:22 PM IST
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) जिस दिन से सत्ता पर काबिज हुए हैं, वो अपने देश की सेना की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं. अमूमन जिस आर्मी की तारीफ करते हुए इमरान खान आज नहीं थक रहे है उन्हें कभी गाली दिया करते थे. आर्मी को अपशब्द कहते हुए इमरान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीएम इमरान खान ने यह भी कहा कि सरकार चलाना सेना का काम नहीं था और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की विफलता का इस्तेमाल मार्शल लॉ लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. खान ने कहा, 'पाकिस्तान फौज के जनरल जब-जब पावर में आते हैं तो वो एक वोटर को मायूस करते हैं, क्योंकि वो नेचुरल लीडरशिप सामने नहीं आने देते हैं. वो अपने कुत्तों को सामने लेकर आते हैं.' देखें VIDEO...
इमरान खान ने आगे कहा, पाकिस्तान की फौज एक लीडरशिप बनाती है ताकि सरकार को कंट्रोल किया जा सके. कंट्रोल उसको किया जाता है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो या जिसका कोई इमान नहीं होगा.
पाकिस्तान सेना ने देश को रखा हुआ है एकजुट
इमरान खान का ये वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हो रहा है जब, उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी सेना देश को एकजुट रखे हुए है और नवाज शरीफ देश की सैन्य प्रतिष्ठान पर लगातार हमला कर रहे हैं. आप लीबिया, सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और यमन को देख लीजिए. पूरी मुस्लिम दुनिया संघर्ष में उलझी हैं. हम क्यों सुरक्षित हैं? अगर हमारे पास इतनी अच्छी सेना नहीं होती तो हमारा मुल्क भी अब तक तीन हिस्सों में बंट चुका होता.
पीएम इमरान खान ने यह भी कहा कि सरकार चलाना सेना का काम नहीं था और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की विफलता का इस्तेमाल मार्शल लॉ लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. खान ने कहा, 'पाकिस्तान फौज के जनरल जब-जब पावर में आते हैं तो वो एक वोटर को मायूस करते हैं, क्योंकि वो नेचुरल लीडरशिप सामने नहीं आने देते हैं. वो अपने कुत्तों को सामने लेकर आते हैं.' देखें VIDEO...
Shocking, if true.. pic.twitter.com/6gxPTVP5Fn
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 3, 2020
इमरान खान ने आगे कहा, पाकिस्तान की फौज एक लीडरशिप बनाती है ताकि सरकार को कंट्रोल किया जा सके. कंट्रोल उसको किया जाता है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो या जिसका कोई इमान नहीं होगा.
पाकिस्तान सेना ने देश को रखा हुआ है एकजुट
इमरान खान का ये वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हो रहा है जब, उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी सेना देश को एकजुट रखे हुए है और नवाज शरीफ देश की सैन्य प्रतिष्ठान पर लगातार हमला कर रहे हैं. आप लीबिया, सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और यमन को देख लीजिए. पूरी मुस्लिम दुनिया संघर्ष में उलझी हैं. हम क्यों सुरक्षित हैं? अगर हमारे पास इतनी अच्छी सेना नहीं होती तो हमारा मुल्क भी अब तक तीन हिस्सों में बंट चुका होता.