के दामाद कैप्टन सफदर को ओघी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक सफदर को पकड़ लिया गया है. जबकि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शुक्रवार को लौट रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.
और दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में 19 अक्टूबर को आरोप तय किए थे. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शरीफ, उनके परिवार के सदस्यों और वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए थे.
पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित उनके दोनों बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया था. पेशी के लिए कोर्ट की ओर से दोनों को कई बार समन भी भेजा जा चुका था. लेकिन, दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 08, 2018, 12:10 IST