इस्लामाबाद/बीजिंग. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) चीन को एक बार फिर से खुश करने में लग गए हैं. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Peoples Communist Party of China) के 100 साल पूरे होने पर इमरान खान ने दावा किया कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश चीन के साथ दोस्ती को कम करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) पर दबाव डालते हैं. हालांकि, इमरान खान ने अपने बयान में भारत का नाम नहीं लिया. लेकिन, उन्होंने भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान का जब भी पड़ोसी देश के साथ संघर्ष होता है, चीन हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है.
सीजीटीएन चैनल से बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, 'अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों का यह रवैया बहुत अनुचित है. इतने दबाव के बाद भी पाकिस्तान चीन के साथ अपने संबंधों को न तो कम करेगा और न ही इसमें बदलाव करेगा.' इमरान खान ने कहा, 'इसकी वजह यह है कि दोनों देशों के संबंध काफी गहराई तक जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान का चीन के साथ हमेशा से ही विशेष संबंध रहा है.'
पाकिस्तानी नौसेना की सीक्रेट मिनी पनडुब्बी की दिखी पहली तस्वीर, भारत के लिए है बड़ा खतरा
अमेरिका और चीन के बीच चल रही अजीब प्रतिस्पर्द्धा
इमरान खान ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बीच में एक 'अजीब प्रतिस्पर्द्धा' चल रही है. उन्होंने कहा, 'आप देखिए अमेरिका चीन को लेकर चिंतित है. जिस तरह से अमेरिका और चीन एक-दूसरे को देखते हैं, उससे समस्या पैदा होती है. क्योंकि अमेरिका एक क्षेत्रीय गठबंधन बना रहा है जिसे क्वॉड कहा जा रहा है. इसमें अमेरिका और भारत समेत कई देश शामिल हैं.'
पाकिस्तान में बैंक-मॉल्स से लेकर किराना स्टोर तक चलाती है पावरफुल सेना
हर देश से होने चाहिए अच्छे रिश्ते
भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने वाले चीन को इमरान खान ने अपना सच्चा दोस्त बताया. इमरान खान ने कहा, 'हम क्यों किसी का पक्ष लें? हमारा प्रत्येक के साथ अच्छा संबंध होना चाहिए.'undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: China and pakistan, Imran khan, Imran Khan Government, Xi jinping
FIRST PUBLISHED : June 30, 2021, 12:34 IST