होम /न्यूज /दुनिया /Turkey Earthquake: दोस्त पर आई मुसीबत तो अपना दर्द भूला पाक, कंगाली में भी तुर्की की करेगा मदद, शहबाज करेंगे दौरा

Turkey Earthquake: दोस्त पर आई मुसीबत तो अपना दर्द भूला पाक, कंगाली में भी तुर्की की करेगा मदद, शहबाज करेंगे दौरा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की का दौरा करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की का दौरा करने का फैसला किया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वह अंकारा भी जाएंगे और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्की का दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति से बात की.

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने बुधवार यानी की 8 फरवरी को भूकंप प्रभावित तुर्की का दौरा (Pakistani PM Turkey Visit) करने का फैसला किया है. तुर्की में आए खतरनाक भूकंप (Turkey Earthquake) के बाद बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. करीब 4300 लोगों की मौत हो गई है और 15000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के तुर्की जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि इस दौरे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी साथ होंगे.

तुर्की के राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वह अंकारा भी जाएंगे और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी एआरवाई न्यूज ने सोमवार को राजनयिक सूत्रों के हवाले से दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति (Turkey President) रेसेप तईप एर्दोआन को फोन पर बातचीत के दौरान हादसे के प्रति संवेदना जाहिर की. पीएम शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) ने कहा कि पाकिस्तान की राहत टीमें जल्द ही भूकंप प्रभावित तुर्की पहुंचेंगी. उन्होंने भूकंप में कीमती जानों के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

पाकिस्तान ने तुर्की को दिया मददा का भरोसा
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान कठिन समय में तुर्की और उसके नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और इस्लामाबाद भूकंप आपदाओं से निपटने के लिए अधिकतम सहायता प्रदान करेगा. पीएम शरीफ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से प्रेरित आपदाएं किसी एक देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं और आपदाओं की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटे बाद ही भारतीय वायु सेना के विमान के जरिए भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये रवाना कर दी.

यह भी पढ़ेंः Turkey-Syria Earthquake LIVE: तुर्की में सुबह-सुबह आज फिर आया भूकंप, 4300 से अधिक लोगों की हो गई है मौत, WHO ने दी यह चेतावनी

भारत से एनडीआरएफ की टीम तुर्की के लिए रवाना
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि राहत सामग्री के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और चिकित्सा दलों को तुर्किये गणराज्य की सरकार के समन्वय से तुर्किये भेजा जाएगा. इसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के विशेष खोज एचं बचाव दल शामिल हैं, जिसमें पुरुष एवं महिला कर्मी, श्वान दस्ता, चिकित्सकीय आपूर्ति, उन्नत ‘ड्रिलिंग’ उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं.

पीएम मोदी ने तुर्की में आए भूकंप पर जताया दुख
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘भारत की मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) तैयार है. एनडीआरएफ का खोज एवं बचाव दल, प्रशिक्षित श्वान दस्ता, चिकित्सकीय आपूर्ति, ‘ड्रिलिंग’ मशीन और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये के लिए रवाना.’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

Tags: Pakistan, Turkey

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें