पाकिस्तान के मियांवाली में एक पुलिस स्टेशन पर 20 से 25 आतंकियों ने मगंलवार रात को हमला किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. अभी पेशावर (Peshawar Attack) के एक मस्जिद में सोमवार को हुए बम धमाके से पाकिस्तान अभी उबरा भी नहीं था कि एक और धमाका हो गया. पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के मियांवाली (Mianwali) जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन (Attack on Police Station) पर आतंकवादी हमला हुआ है. पुलिस के अनुसार, भारी हथियारों से लैस 20 से 25 आतंकवादियों के एक समूह ने थाने पर हमला बोल दिया. हालांकि दोनों तरफ से भारी गोलाबारी होने के बाद आतंकवादी भाग गए.
अंग्रेजी वेबसाइट बिजनेस रिकॉर्डर के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस (Pakistan Police) ने पुलिस स्टेशन पर हुए इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (IGP) पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने आतंकी हमले को विफल करने के लिए पुलिस स्टेशन के एसएचओ को बधाई दी है. हमले के समय डीपीओ मियांवाली भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई.
#BreakingNews : terrorist attack on Mianwali police station, encounter continues, There are 15-20 terrorist that have attacked a police station Makarwal in Mianwali District, Punjab, additional reenforcement called in : District Police Chief #Pakistan pic.twitter.com/wfgXmoEc3w
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 31, 2023
आतंकी हमले को नाकाम करने के बाद IGP पंजाब ने फोन पर मकेरवाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ से बात की. उन्होंने एसएचओ से स्थिति की जानकारी ली और उन्हें इस बात की बधाई दी की उन्होंने और उनकी टीम ने बहादुरी के साथ आतंकी हमले तो नाकाम किया है. बता दें कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में पुलिस लाइंस के बगल में एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था. इस तरह की आखिरी बड़ी घटना पिछले साल पेशावर में हुई थी जब कोचा-रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान आत्मघाती हमलावर मस्जिद में पहली कतार में खड़ा था. आत्मघाती विस्फोट में मस्जिद के इमाम (प्रार्थना नेता) की मौत हो गई. तालिबानी आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई. जबकि 200 से अधिक अन्य घायल हो गये. मरने वालों में 90 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो 300 से 400 के बीच नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan, Terrorist attack