होम /न्यूज /दुनिया /Pakistan News: पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 20-25 आतंकवादियों ने बोला धावा और फिर...

Pakistan News: पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 20-25 आतंकवादियों ने बोला धावा और फिर...

पाकिस्तान के मियांवाली में एक पुलिस स्टेशन पर 20 से 25 आतंकियों ने मगंलवार रात को हमला किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान के मियांवाली में एक पुलिस स्टेशन पर 20 से 25 आतंकियों ने मगंलवार रात को हमला किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Terrorist Attack on Pak Police Station: पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar Attack) में हुए आत्मघाती हमले में 100 लोगों की मौ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के मियांवाली में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला.
20 से 25 आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर बोला धावा.
पाकिस्तान पुलिस ने आतंकवादी हमले को किया नाकाम.

नई दिल्ली. अभी पेशावर (Peshawar Attack) के एक मस्जिद में सोमवार को हुए बम धमाके से पाकिस्तान अभी उबरा भी नहीं था कि एक और धमाका हो गया. पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के मियांवाली (Mianwali) जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन (Attack on Police Station) पर आतंकवादी हमला हुआ है. पुलिस के अनुसार, भारी हथियारों से लैस 20 से 25 आतंकवादियों के एक समूह ने थाने पर हमला बोल दिया. हालांकि दोनों तरफ से भारी गोलाबारी होने के बाद आतंकवादी भाग गए.

अंग्रेजी वेबसाइट बिजनेस रिकॉर्डर के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस (Pakistan Police) ने पुलिस स्टेशन पर हुए इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (IGP) पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने आतंकी हमले को विफल करने के लिए पुलिस स्टेशन के एसएचओ को बधाई दी है. हमले के समय डीपीओ मियांवाली भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई.

पढ़ें- Peshawar Attack: 100 लोगों की मौत से गम में डूबा पाकिस्तान, टीटीपी का यू-टर्न, हमलावर का कटा सिर मिला

आतंकी हमले को नाकाम करने के बाद IGP पंजाब ने फोन पर मकेरवाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ से बात की. उन्होंने एसएचओ से स्थिति की जानकारी ली और उन्हें इस बात की बधाई दी की उन्होंने और उनकी टीम ने बहादुरी के साथ आतंकी हमले तो नाकाम किया है. बता दें कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में पुलिस लाइंस के बगल में एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था. इस तरह की आखिरी बड़ी घटना पिछले साल पेशावर में हुई थी जब कोचा-रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान आत्मघाती हमलावर मस्जिद में पहली कतार में खड़ा था. आत्मघाती विस्फोट में मस्जिद के इमाम (प्रार्थना नेता) की मौत हो गई. तालिबानी आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई. जबकि 200 से अधिक अन्य घायल हो गये. मरने वालों में 90 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो 300 से 400 के बीच नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे.

Tags: Pakistan, Terrorist attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें