पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेशावर में हुए आतंकी हमले को लेकर PTI पर खड़े किए सवाल. (AFP)
Peshawar Bomb Blast: पेशावर (Peshawar Attack) में पुलिस लाइंस मस्जिद पर हुए भीषण हमले के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shejbaz Sharif) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर तीखा हमला बोला है. आज यानी बुधवार को उन्होंने PTI पर हमला बोलते हुए पूछा कि आतंकवादियों को देश में वापस कौन लाया. उन्होंने कहा कि किसने कहा कि ये आतंकवादी (terrorist) नहीं जिहादी हैं और ये पाकिस्तान के दोस्त हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसने कहा कि उन्होंने (आतंकियों ने) आत्मसमर्पण कर दिया और अब पाकिस्तान (Pakistan) के विकास में भाग लेंगे.
पीएम शहबाज ने संघीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खैबर पख्तूनख्वा सरकार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा को आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रदान किए गए धन के दुरुपयोग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार 2010 से एनएफसी (NFC) पुरस्कारों के तहत खैबर पख्तूनख्वा को फंड दे रही है जिसकी कुल राशि 417 अरब रुपये है.
शहबाज ने PTI पर उठाए कई सवाल
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी जियो न्यूज के मुताबिक शहबाज शरीफ ने कहा कि PTI ने 10 वर्षों तक राज्य में शासन किया है, इतनी बड़ी राशि का उपयोग कहां किया गया. उन्होंने कहा कि देश में हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है. उन्हें कौन वापस लाया. पाकिस्तान की शांति फिर से कैसे बाधित हुई और खैबर पख्तूनख्वा एक बार फिर कैसे हमले की चपेट में आ गया.
PTI पर हमलावर होते शहबाज ने कहा कि किसने कहा कि वे (आतंकवादी) जिहादी हैं और वे पाकिस्तान के दोस्त हैं. किसने कहा कि उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और पाकिस्तान के विकास में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा को छोड़कर किसी अन्य प्रांत को इस तरह का पैसा नहीं मिला है. इस राज्य को सालाना 40 अरब रुपये मिले हैं. पीएम ने कहा कि वह केवल तथ्य बता रहे हैं, आरोप नहीं लगा रहे हैं. पीएम ने चेतावनी दी कि यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो एक बार फिर पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में आतंकवाद फैल सकता है.
.
Tags: Bomb Blast, Pakistan news, Peshawar, Terrorist attack, World news
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक