इमरान को वेल्डर कह डाला
वॉशिंगटन. इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के दिन अच्छे नहीं नहीं चल रहे हैं. कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे को लेकर वो पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ चुके हैं. इसके अलावा आतंकवाद पर दिए गए बयान को लेकर भी उनकी अपने घर में ही बेइज्जती हो रही है. और अब अमेरिका के एक पत्रकार ने पाकिस्तान के पीएम की टीवी पर सरेआम बेइज्जती कर दी. उन्होंने इमरान को वेल्डर कह डाला.
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए न्ययॉर्क में थे. इसी दौरान उन्होंने अमेरिका के टीवी चैनल MSNBC के कार्यक्रम में भाग लिया. शो में इमरान खान ने न्यूयॉर्क की इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर शिकायत की. उन्होंने कहा, 'न्यूयॉर्क में सड़कों की हालत देखिए. अफगानिस्तान में अमेरिका 'एक बेकार के युद्ध' में पैसा लगा रहा है. उधर चीन को देखिए वो दुनिया का शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है'.
इमरान खान की इन बातों को सुनकर स्टूडियो में बैठा एंकर पहले तो हंसने लगा और फिर उन्होंने पाकिस्तान के पीएम की बोलती बंद कर दी. एंकर ने कहा, 'आप इस समय एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं बोल रहे हैं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि कोई ब्रॉन्क्स (BRONX) कंपनी का वेल्डर बोल रहा हो.'
बता दें कि ब्रॉन्क्स न्यूयॉर्क में एक वेल्डिंग कंपनी है.
देखें पूरा वीडियो:
"You don't sound like a prime minister of Pakistan, you sound like a welder from the Bronx".
...
The anchor gave brilliant response to IK's illogical and stupid comparison between infrastructures of US & China. 😄 pic.twitter.com/uC0UUIpxvE
— Muhandis (@TheMuhandiss) September 30, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Imran khan
साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!
आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी
फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!