होम /न्यूज /दुनिया /पाकिस्तान में मुफ्त के आटे के लिए फिर मची लूट, ट्रकों पर टूटी जनता, Video वायरल

पाकिस्तान में मुफ्त के आटे के लिए फिर मची लूट, ट्रकों पर टूटी जनता, Video वायरल

फ्री आटे के लिए पाकिस्तान में ट्रक पर टूट पड़ी जनता. (फोटो-वीडियो ग्रैब)

फ्री आटे के लिए पाकिस्तान में ट्रक पर टूट पड़ी जनता. (फोटो-वीडियो ग्रैब)

पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आसमान छूती महंगाई के बीच आम जनता को अपनी बुनियादी जरूरतों को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पेशावर में मुफ्त वितरित किये जा रहे आटे के ट्रक को लूटी जनता.
रमजान को देखते हुए गरीब जनता को फ्री में आटा बांट रही पाक सरकार.
रिपोर्ट में बताया जा रहा कि आटे के लिए लाइन में खड़े 4 बुजुर्गों की जान चली गयी है.

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आसमान छूती महंगाई के बीच आम जनता को अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. रमजान की पवित्र महीने में जनता को ज्यादा दिक्कत न हो इसके लिए सरकार  ने पंजाब प्रांत में मुफ्त आटा योजना शुरू की है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पेशावर में कई पाकिस्तानी एक ट्रक के पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह गरीबों के लिए गेहूं का आटा ले जा रहा था. इतना ही नहीं आटे के लिए लोग एक दूसरे को धकेलते और कोहनी मारते हुए आटे वाले ट्रक पर चढ़ते देखे जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
ट्विटर पर एक यूजर @srdmk01 ने वीडियो शेयर कर लिखा कि पाकिस्तान सरकार के तरफ से सांबरयाल की आटा मिलों को गेहूं दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय लोगों ने ट्रक को वितरण केंद्र पर पहुंचने से पहले ही लूट लिया. रमजान के मद्देनजर ये आटा फ्री में दिया जा रहा था. आगे लिखा कि पेशावर में आटा लेने के लिए लंबे देर से कतार में खड़े लोग आटा नहीं मिलने के वजह से लड़ाई करने लगे. वहीं, डेली टाइम्स के मुताबिक, भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके गरीब लोगों के लिए फ्री आटा पैकेज को एक महत्वपूर्ण राहत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भगोड़े ‘अमृतपाल’ का सामने आया Video, पुलिस को दी खुली चुनौती, सिख समुदाय को भड़काने की कोशिश

आटा लेने के चक्कर में गई जान 
पीटीआई से मिली जानकरी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में मुजफ्फरगढ़ में एक आटा वितरण केंद्र के गिरने से कम से कम सात लोग घायल हो गए. इनमें से दो की मौत भगदड़ की वजह से हुई और अन्य दो बुजुर्ग घंटों तक कतार में खड़े रहने के कारण थक कर मर गए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई वितरण केंद्रों पर पुलिस कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों पर लाठियां बरसाईं.

Tags: Pakistan, Pakistan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें