लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान (Firdous Ashiq Awan) ने रविवार शाम यहां मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह ब्रिटेन की सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को देश वापस भेजने का आग्रह करेगा क्योंकि वह 'भगोड़े' हैं. उन्होंने कहा, 'सरकार इस हफ्ते ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखने पर सहमत हुई जिसमें पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ के देश वापसी का अनुरोध किया जाएगा क्योंकि वह भगोड़े हैं जो चिकित्सीय आधार पर उन्हें दी गई जमानत की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.'
नवाज लंदन में अभी तक नहीं हुए भर्ती
अवान ने दावा किया है कि शरीफ अपने इलाज के लिए पिछले साल 19 नवंबर को लंदन गए थे लेकिन वहां वह अब तक अस्पताल में भर्ती नहीं हुए जिससे मालूम चलता है कि यह उनकी सेहत पर उनके, उनकी पार्टी और मीडिया के एक वर्ग द्वारा पहले से तय था. शरीफ और उनके छोटे भाई शाहबाज अपने बच्चों के कारोबार को बचाने के लिए लंदन गए.
नवाज सेहत का बनाया बहाना
उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज ने अपनी सेहत के बारे में झूठ बोला था. पिछले साल अक्टूबर में लाहौर उच्च न्यायालय ने चिकित्सीय आधार पर शरीफ को चार हफ्ते की जमानत दी थी. साथ ही पंजाब सरकार को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट को देखते हुए इस अवधि को आगे बढ़ाने की भी अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ बयानबाज़ी करने वाला तुर्की अब पाकिस्तान को देगा 4 जंगी जहाज
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भी अल अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शरीफ को जमानत दे दी थी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री सात साल जेल की सजा काट रहे थे. इस फैसले के साथ ही इलाज के लिए विदेश जाने का उनका रास्ता साफ हो गया था. पीएमएल-एन महासचिव एहसान इकबाल ने कहा कि अगर शरीफ देश लौटने का फैसला करते हैं तो इमरान खान सरकार उनसे नहीं लौटने का अनुरोध करेगी.
उन्होंने कहा कि तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ उनकी विदेश में रहने की अवधि को नहीं बढ़ाने के फैसले को अदालत में जल्द चुनौती देंगे. (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन से टकराई बस के हो गए तीन टुकड़े, 20 की मौत, कई घायलundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Britain, Nawaz sharif, Pakistan
FIRST PUBLISHED : March 02, 2020, 12:03 IST