होम /न्यूज /दुनिया /Pakistan News: पाकिस्तान में यह क्या हो रहा? इमरान के 'खास' पर गिरने लगी गाज! फवाद के बाद अब शेख रशीद गिरफ्तार

Pakistan News: पाकिस्तान में यह क्या हो रहा? इमरान के 'खास' पर गिरने लगी गाज! फवाद के बाद अब शेख रशीद गिरफ्तार

इमरान खान के खास सहयोगी शेख रशीद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. (फाइल फोटो)

इमरान खान के खास सहयोगी शेख रशीद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. (फाइल फोटो)

Sheikh Rasheed Ahmad Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शेख रशीद की गिरफ्तारी ...अधिक पढ़ें

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan News) में कमरतोड़ महंगाई और तंगहाली के बीच सियासी उठापटक भी जारी है. पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लगातार शिकंजा कसने की कोशिश हो रही है. फवाद चौधरी के बाद पाकिस्तान में पूर्व मंत्री और इमरान खान के समर्थक शेख रशीद (Shiekh rasheed) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आवामी मुस्लिम लीग के मुखिया और इमरान खान के करीबी सहयोगी माने जाने वाले शेख रशीद अहमद को गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शेख रशीद को पहले अबपारा पुलिस स्टेशन रखा गया, मगर बाद में उन्हें सेक्ट्रेरियट पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया. शेख ने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. पॉलिक्लिनक अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान शेख रशीद और एसएचओ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. शेख रशीद ने अबपारा पुलिस स्टेशन के एसएचओ को कहा, ‘आप एसएचओ नहीं, बल्कि राणा सनाउल्लाह के पर्सनल नौकर हैं. मुझे अकेला छोड़ दें.’

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भूख की इंतेहा, आटा-दाल और बिजली को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

वहीं, पाक मीडिया से बातचीत के दौरान शेख राशीद ने अपनी जान को खतरा बताया. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये लोग मुझे कहां ले जा रहे हैं. मैं डट कर सामना करूंगा. फरवरी नहीं तो मार्च-अप्रैल तक रुक जाइए, पाकिस्तान की गरीब जनता इनकी वो ठुकाई करेगी कि पाकिस्तान से भागना तक मुश्किल हो जाएगा. मेरी जान को खतरा है.’

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शेख रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे इतिहास में कभी भी हमारे पास पाकिस्तान के पूरी तरह से बदनाम चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा नियुक्त ऐसी पक्षपाती, प्रतिशोधी कार्यवाहक सरकार नहीं थी.’ उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान ‘एक सड़क आंदोलन को वहन कर सकता है जिसकी ओर हमें धकेला जा रहा है.’

बता दें कि इससे पहले पीटीआई पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी 52 वर्षीय फवाद चौधरी के खिलाफ पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के शीर्ष अधिकारियों को धमकी देने का इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, अब उन्हें जमानत मिल गई है.

Tags: Imran khan, Pakistan, Pakistan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें