Photo: Getty images
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान भुला नहीं पा रहा है। वह लगातार सीमा पर तनाव बढ़ाने वाले कदम उठा रहा है। पाक फौज ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। पाक फौज ने रावलपिंडी से स्पेशल सर्विसेज ग्रुप यानि एसएसजी को बुलाकर एलओसी पर तैनात किया है। एलओसी पर 12 जगहों पर एसएसजी को तैनात किया गया है। पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो स्नाइपर एक्सपर्ट हैं।
रविवार रात को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद सुदीश कुमार को स्नाइपर ने ही अपनी गोली का निशाना बनाया था। वह 6 राजपूत रेजीमेंट के जवान थे। राजौरी से लगी नियंत्रण रेखा के तारकुंडी इलाके में पाकिस्तानी फायरिंग में वह शहीद हुए। सुदीश उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले थे। यह पहली बार है जब पाक स्नाइपर्स ने भारतीय जवान को इस तरह से निशाना बनाया है।
बता दें कि 29 सिंतबर को उरी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इस ऑपरेशन में सेना ने 50 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान नापाक हरकतों पर उतर आया है। वह लगातार सीमा पर घुसपैठ और संघर्ष विराम का उल्लघंन कर रहा है। सर्जिकल हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से अब तक 25 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा चुका है।
पाकिस्तान अनगिनत बार सर्जिकल स्ट्राइक की बात को गलत करार दे चुका है। भारतीय मीडिया की तरफ से दिए गए सबूतों के बावजूद पाक सेना ने भी ऐसी किसी कार्रवाई से लगातार इनकार किया है। लेकिन एलओसी पर पाक सेना की सरगर्मी पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर उसकी बौखलाहट को साफ बयां कर रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan, Rawalpindi