होम /न्यूज /दुनिया /तालिबान अब कश्‍मीर जीतकर पाकिस्‍तान को देंगे, इमरान खान की पार्टी की नेता का दावा

तालिबान अब कश्‍मीर जीतकर पाकिस्‍तान को देंगे, इमरान खान की पार्टी की नेता का दावा

एजेंसियों का असेसमेंट है कि ये लोग BAT एक्शन के बाद  भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करेंगे.

एजेंसियों का असेसमेंट है कि ये लोग BAT एक्शन के बाद भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करेंगे.

इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) की मेंबर नीलम इरशाद शेख (Neelam Irshad Sheikhh) ने यह विवादित बयान ...अधिक पढ़ें

    इस्लामाबाद. अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान खुलकर इस संगठन का समर्थन कर रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) जश्न मना रही है. इस बीच पीटीआई की एक नेता ने कश्‍मीर (Kashmir Issue) को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान (Taliban) पाकिस्‍तान (Pakistan) के साथ है. तालिबान आएंगे और कश्‍मीर को जीतकर उसे पाकिस्‍तान को देंगे.

    इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) की मेंबर नीलम इरशाद शेख (Neelam Irshad Sheikhh) ने यह विवादित बयान पाकिस्‍तान के ‘बोल टीवी’ के एक डिबेट में दिया. लंबे समय से माना जाता है कि तालिबान के पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से गहरे संबंध है.

    भारत में अफगानियों को डर- CAA लागू हुआ तो रहना मुश्किल होगा, मांग रहे रिफ्यूजी कार्ड
    " isDesktop="true" id="3708229" >
    नीलम ने कहा, ‘इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्‍तान का मान बढ़ा है. तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्‍लाह वे हमें कश्‍मीर फतह करके देंगे.’ एंकर ने जब उनसे पूछा कि तालिबान आपको कश्‍मीर देंगे, यह किसने आपसे कहा. इस पर नीलम ने कहा, ‘भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे. हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है. तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं, क्‍योंकि जब उनके साथ ज्‍यादती हुई तो पाकिस्‍तान ने उनका साथ दिया था. अब वो हमारा साथ देंगे.’

    नीलम का यह बयान ऐसे समय पर आया है पाकिस्‍तान पर तालिबान आतंकियों की खुलकर मदद करने के आरोप लग रहे हैं. अफगानिस्‍तान में जंग के दौरान हजारों की संख्‍या में आतंकी पाकिस्‍तान के कबायली इलाके से अफगानिस्‍तान में गए. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्‍तानी सेना और आईएसआई की मदद से अफगानिस्‍तान में एक बार फिर से तालिबान राज आ गया है.

    पंजशीर के करीब पहुंचा तालिबान, पूर्व उपराष्ट्रपति सालेह बोले- सिर्फ खुदा ही मेरी रूह को यहां से निकालेगा

    इमरान खान ने तालिबान को बताया था आम नागरिक
    इससे पहले इमरान खान ने भी तालिबान के लड़ाकों को आम नागरिक करार दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अफगानिस्‍तान में खून की होली खेल रहे तालिबानी कोई आतंकी नहीं हैं, वो आम नागरिक हैं. अमेरिका में अफगानिस्‍तान में सब बर्बाद कर दिया.’ इमरान ने कहा कि पाकिस्‍तान में 30 लाख शरणार्थी रहते हैं और पाकिस्‍तान कैसे उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. उन्‍होंने कहा कि इन शरणार्थियों में ज्‍यादातर पश्‍तून हैं. यह वही जातीय समूह है जो अफगानिस्‍तान में लड़ रहा है.

    Tags: Afghanistan, Afghanistan Crisis, Afghanistan Taliban conflict, China and pakistan, Jaamu kashmir

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें