अभी तक भारत में धूम मचाने वाला
'सोनू सॉन्ग' अब पाकिस्तान भी पहुंच गया है.
Karachi Vynz Official नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा बनाया गया यह वीडियो पनामा पेपर मामले में नवाज़ शरीफ की बर्खास्तगी के ऊपर बनाया गया है. हालांकि इस वीडियो में नवाज़ शरीफ से ज्यादा इमरान खान की बात की गई है. इस गाने में इमरान खान को 'ईम्मू' कहकर संबोधित किया गया है और पनामा पेपर्स मामले में उनकी भूमिका पर चुटकी लेते हुए नवाज़ शरीफ को भी छोड़ा नहीं गया है.
फेसबुक पर इस वीडियो के आधिकारिक पेज से इसे 22 हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. वहीं यूट्यूब पर इसे चौबीस घंटे में एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक नज़र इस वीडियो के नीचे किए गए कुछ कमेंट्स पर..
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पनामा पेपर्स को लेकर नवाज़ शरीफ की कुर्सी जाने के पीछे इमरान खान का बड़ा रोल रहा है. पिछले साल उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ समेत दो और पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में पनामा पेपर्स मामले में नवाज़ शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की थी. अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को कोर्ट ले जाने के इमरान खान के फैसले की तारीफ की थी.
शुक्रवार को शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाए जाने के बाद इमरान खान की पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ दिलचस्प ट्वीट भी किए थे.
फैसला सुनाए जाने के बाद इमरान ख़ान ने मीडिया से बातचीत में इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा
था - गॉडफादर का राज अच्छे के लिए खत्म हुआ. सच्चाई और न्याय की जीत हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nawaz sharif, Pakistan
FIRST PUBLISHED : July 30, 2017, 10:46 IST