मलेशिया के राज्य ने चुना नया सुल्तान, शाह बनने की उम्मीद
सुल्तान अब्दुल्ला को शासक परिषद द्वारा मलेशिया का अगला शाह बनाने का रास्ता साफ हो गया है
भाषा
Updated: January 12, 2019, 7:10 PM IST
भाषा
Updated: January 12, 2019, 7:10 PM IST
मलेशिया के एक राज्य ने शनिवार को एक नए सुल्तान के नाम की घोषणा की है. रूस की सुंदरी के साथ शादी की खबरों के बाद पूर्व सुल्तान ने पद त्याग दिया था. आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि तेंगकु अब्दुल्ला शाह अपने पिता सुल्तान अहमद शाह की जगह पहांग राज्य के सुल्तान बनेंगे.
स्थानीय खबरों के मुताबिक इस कदम की वजह से सुल्तान अब्दुल्ला को शासक परिषद द्वारा मलेशिया का अगला शाह बनाने का रास्ता साफ हो गया है. काउंसिल 24 जनवरी को नए शाह का चयन करेगी.
मलेशिया में संवैधानिक राजशाही है. यहां हर साल देश की गद्दी पर शाह का चयन नौ राज्यों के सुल्तानों के बीच किया जाता है. अगला शाह पहांग राज्य से बनना है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
स्थानीय खबरों के मुताबिक इस कदम की वजह से सुल्तान अब्दुल्ला को शासक परिषद द्वारा मलेशिया का अगला शाह बनाने का रास्ता साफ हो गया है. काउंसिल 24 जनवरी को नए शाह का चयन करेगी.
मलेशिया में संवैधानिक राजशाही है. यहां हर साल देश की गद्दी पर शाह का चयन नौ राज्यों के सुल्तानों के बीच किया जाता है. अगला शाह पहांग राज्य से बनना है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Loading...