चिली के पॉज़ो अल्मोन्टे शहर में नजर आए ये बैंगनी बादल
सेंटिएगो: चिली के पॉज़ो अल्मोन्टे शहर के निवासी रविवार को उस वक्त हैरान रह गए, जब सुबह शहर के ऊपर अशुभ बैंगनी बादल नजर आए. इस रहस्यमयी बादल से नागरिक चिंतित हो गए और उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद इन रहस्यमयी बादलों की जांच शुरू हुई. ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में शहर के ऊपर आसमान में फैले बैंगनी रंग के कोहरे को देखा जा सकता है.
चिली के अधिकारियों ने दावा किया कि साल्टपीटर और आयोडीन कंपनी के स्वामित्व वाली कैला खदान में एक पंप की विफलता के कारण ये बादल आए थे. दरअसल आयोडीन वाष्प बाहर निकलने के कारण गैसीय अवस्था में गर्म होने पर उसका रंग बैंगनी हो जाता है. तारापाका क्षेत्र के प्रतिनिधि डेनियल क्विंटरोस ने बताया कि इन बादल के कारण किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की सूचना नहीं मिली है.
चिली के तारापाका क्षेत्र के उप प्रमुख क्रिश्चियन इबनेज़ ने सन न्यूज को बताया कि, “हमारे निरीक्षण पता चला है कि यह बैंगनी आसमान की यह घटना इंपेलर पंप की मोटर की विफलता के कारण हुई. इस बारे में हम पर्यावरण के अधीक्षक के संपर्क में भी हैं ताकि इस मामले में कंपनी द्वारा किए गए नियमों के अनुपालन लापरवाही के लिए शिकायत दर्ज करा सकें. अधिकारियों ने करीब 48 घंटे तक बादलों की निगरानी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Social Media Viral, Viral story
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल