होम /न्यूज /दुनिया /Philippines Floods: फिलीपींस में फिर बाढ़ ने मचाई तबाही, 25 की मौत, 26 लापता, जानें ताजा अपडेट

Philippines Floods: फिलीपींस में फिर बाढ़ ने मचाई तबाही, 25 की मौत, 26 लापता, जानें ताजा अपडेट

फिलीपींस में बारिश के कारण 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. फोटोः रॉयटर्स

फिलीपींस में बारिश के कारण 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. फोटोः रॉयटर्स

Philippines Floods: उत्तरी मिंडानाओ में 16 मौतें हुईं, इसके बाद बिकोल में 5, पूर्वी विसाया में 2 और ज़ाम्बोआंगा शहर में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फिलीपींस में फिर बाढ़ ने मचाई तबाही
क्रिसमस के दिन भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति खराब
भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई

मनीला. फिलीपींस इन दिनों प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. क्रिसमस के दिन से शुरू हुई भारी बारिश और भूस्खलन ने कई इलाकों में फिर बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. इस भयंकर बारिश और बाढ़ (Flood) से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, वहीं 26 लापता बताए जा रहे हैं. किसानों का भी भारी नुकसान हुआ है. मनीला टाइम्स ने गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन परिषद (NDRRMC) के हवाले से इस स्थिति की जानकारी दी.

ANI के अनुसार, उत्तरी मिंडानाओ (Northern Mindanao) में 16 मौतें हुईं, इसके बाद बिकोल में 5, पूर्वी विसाया में 2 और ज़ाम्बोआंगा शहर में 2 मौतें हुईं. आपदा प्रबंधन परिषद के अनुसार 26 लापता बताए जा रहे हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 102,476 से  बढ़कर 393,069 हो गई है. मनीला टाइम्स के अनुसार बाढ़ से बचाव के लिए बनाए गए 292 शिविरों में 20,723 परिवार हैं.

आपदा ने न केवल देश में कहर बरपाया बल्कि 45,000 से अधिक लोगों को आश्रय के लिए निकासी केंद्रों में धकेल दिया है. आपदा एजेंसी ने कहा कि कथित तौर पर लापता मछुआरे खराब मौसम से जुड़े खतरों के बावजूद समुद्र की ओर चले गए थे, जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं मिल रहा है. बारिश के कारण 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे विभिन्न प्रांतों की 14 नगरपालिकाओं में से 9 इसके चपेट में थीं.

फिलीपींस: तूफान नलगे के बाद भीषण बारिश और लैंडस्लाइड, 80 की मौत, 31 लापता

मौसम ब्यूरो, फिलीपीन एटमॉस्फेरिक, जियोफिजिकल एंड एस्ट्रोनॉमिकल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (PAGASA) के अनुसार, शीयर लाइन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां गर्म और ठंडी हवाएं मिलती हैं और भारी बारिश के बादलों का निर्माण करती हैं. जब यहां बारिश होती है तो भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है. फिलहाल स्थिति से निपटने के लिए आपदा एजेंसी अपना काम कर रही है. बचाव कार्य अभी भी जारी हैं और कृषि पर प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है.

Tags: Floods, Heavy Rainfall, Landslide, Natural Disaster, Philippines

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें