बहुत सारे डॉक्टरों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी की कमी देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली. पोलैंड ने कोविशील्ड को यूरोपीय संघ द्वारा मान्य कोविड टीकों के समकक्ष मान्यता दी है जिसके साथ यह टीका लगवाने वालों को देश में प्रवेश करने पर पृथक-वास से छूट मिल जाएगी. भारत पहले कई यूरोपीय देशों से कोविशील्ड और भारत में उपयोग में लाये जा रहे अन्य टीकों को यूरोप की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए स्वीकार करने को कह चुका है.
यहां पोलैंड के दूतावास ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, पोलैंड ने कोविशील्ड को यूरोपीय संघ द्वारा मान्य टीकों के समकक्ष टीके के रूप में मान्यता दी है जिससे पोलैंड गणराज्य के क्षेत्र में प्रवेश करने पर पृथक-वास से छूट मिल जाती है.
ब्रिटेन ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लगवा चुके भारतीयों को अब 11 अक्टूबर से ब्रिटेन में उनके आगमन पर पृथक-वास की जरूरत नहीं होगी. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका के टीके कोविशील्ड का उत्पादन देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी कर रही है.
अब तक 46 देशों ने दी मान्यता
कोविशील्ड की बात करें तो इसे 46 देशों ने मान्यता दी है. जिनमें ब्रिटेन, अमेरिका, सर्बिया, हंगरी, यूक्रेन, अर्मेनिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अर्जेंटीना, बहरीन, बांग्लादेश, बारबाडोस, भूटान, कनाडा, बेलारूस, लेबनान, नेपाल, मालदीव और बेल्जियम सहित कई अन्य देश शामिल हैं. बीते दिनों ब्रिटेन के साथ वैक्सीन के मसले पर विवाद देखने को मिला था.
यहां कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बावजूद भी भारतीयों को अनिवार्य तौर पर 10 दिन क्वारंटीन में रहने का नियम लागू किया गया. जवाब में भारत ने भी ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए यही नियम लागू कर दिया था. हालांकि बाद में दोनों देश अपने फैसले से पीछे हट गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covishield, Covishield vaccine, Covishield Vaccine Dose, Poland
टीम इंडिया में घातक गेंदबाज की एंट्री तय! आधी टीम का अकेले किया था साफ, 50 रन नहीं बना थे कंगारू बल्लेबाज
अनीता हसनंदानी से प्राची देसाई तक, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड जा बर्बाद किया करियर, चौंका देगा चौथा नाम
आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम