होम /न्यूज /दुनिया /डाकुओं से सहमा पाकिस्तान का रावलपिंडी, एक दिन में 10 डकैती और 21 चोरियां

डाकुओं से सहमा पाकिस्तान का रावलपिंडी, एक दिन में 10 डकैती और 21 चोरियां

पुलिस के सुरक्षा बंदोबस्‍त के दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर अपने इरादों में कामयाब हो रहे हैं.

पुलिस के सुरक्षा बंदोबस्‍त के दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर अपने इरादों में कामयाब हो रहे हैं.

शहर में एक के बाद एक हो रही डकैती और चोरी की वारदातों से लोग डरे हुए हैं और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं.

    इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान (Pakistan) के रावलपिंडी (Rawalpindi) में हुई कई वारदातों में 4 गाडि़यां, 12 मोटरसाइकिल, सोने के गहने, मोबाइल फोन लूट लिए गए. वहीं कई मामले लुटेरों द्वारा सेलफोन छीन कर फरार होने के भी सामने आए हैं. शहर में एक के बाद एक हुई कई वारदातों के बाद लोग डरे हुए हैं.

    थाना पेरोधाई में पहुंचे मुहम्‍मद दानियाल चौधरी ने पुलिस (Police) को बताया कि उनके घर के बाहर ही से दो मोटर साइकिल सवार लुटेरे हथियारों की नोक पर उनसे मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. वहीं थाना न्‍यूटाउन में अपनी साथ हुई घटना के बारे में मुहम्मद सुलेमान खान ने बताया कि 'दो मोटर साइकिल सवारों ने कमर्शियल मार्केट रिफ्रेशमेंट सेंटर के सामने हथियार की नोक पर मुझसे 2 मोबाइल छीन लिए और भाग गए.'

    लूट और डकैती की वारदातों से लोग खौफ में हैं
    वहीं न्यूटाउन पुलिस स्‍टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आए जमालउददीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि मेरी कार से एक चोर कमर्शियल मार्किट में मेरी गाड़ी से चोर मोबाइल ले गया. इसके अलावा थाना न्यूटाउन में पीडि़त अनिल अहमद ने पुलिस को बताया कि स्टेडियम रोड पर मैं अपने फोन पर बात करता जा रहा था कि तभी अचानक पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवारों ने झपट्टा मार कर मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया था और भाग गए.

    वहीं एक अन्‍य व्‍यक्ति मुहम्‍मद अली ने थाना न्यूटाउन पुलिस स्टेशन पहुंच कर अपनी व्‍यथा व्‍यक्‍त की कि वह पेंडोरा में अपने घर में सो रहे थे कि तभी किसी अंजाने व्‍यक्ति ने उनके दो मोबाइल चुरा लिए. वहीं इसी पुलिस स्‍टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आए एक अन्‍य व्‍यक्ति सज्जाद हुसैन ने बताया कि 'मैं यूनिवर्सिटी जाने के लिए एक गाड़ी में बैठ गया. उसमें पहले से ही तीन लोग सवार थे. उनमें से एक ने मेरा पर्स चोरी कर लिया और फिर मुझे डरा, धमका कर मेरे एटीएम का कोड मुझसे पूछ लिया. इसके बाद लुटेरे मेरे बैंक अकाउंट से 39 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए. मगर जाते-जाते मेरा मोबाइल भी लूट कर ले गए.

    ये भी पढ़ें - दुनिया की सबसे डरावनी बिल्ली, इंस्टाग्राम पर हैं 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

                   सरकारी दफ्तरों में ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक के इस्‍तेमाल पर लग जाएगा बैन?


    Tags: Pakistan, Police, Rawalpindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें