लंदन. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, जो हाल में कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद स्वस्थ हुए है, उन्होंने बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों की निस्वार्थ भाव से काम करने की प्रशंसा की और कहा कि यह राष्ट्र के लिए एक अजीब और परेशान करने वाला समय है. 71 वर्षीय चार्ल्स सोमवार को आइसोलेशन से बाहर आए. उन्होंने कहा कि 'सौभाग्य से उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण ही थे.' वहीं उनके कार्यालय की ओर से कहा गया है कि वह अब स्वस्थ हैं.
ब्रिटेन वर्चुअल लॉकडाउन की स्थिति में है. वहीं उनके लिए वहां के लोगों की ओर से कहा गया है कि वह जरूरी यात्राओं के अलावा घर पर रहें. वहीं एक वीडियो में प्रिंस ने कहा कि 'वह इस संक्रमण से बाहर
हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी सोशल डिसटेंस बनाए हुए हैं और सामान्य आइसोलेशन की स्थिति में हैं. उनकी 72 वर्षीय पत्नी कैमिला, जिनका टेस्ट नेगेटिव आया था, उनके भी सप्ताह के अंत तक सेल्फ आइसोलेशन से आने की संभावना है.
'यह निराशाजनक समय और बेहद परेशान करने वाला अनुभव'
उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम सभी सीख रहे हैं, यह एक अजीब, निराशाजनक और अक्सर परेशान करने वाला अनुभव है जब परिवार और दोस्तों की उपस्थिति संभव नहीं होती और जीवन की सामान्य चीजें भी हटा दी जाती हैं. हमारे जीवन में इस तरह के एक अभूतपूर्व और चिंताजनक समय में, मेरी पत्नी और मैं विशेष रूप से उन सभी लोगों के बारे में सोच रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को ऐसी कठिन और असामान्य परिस्थितियों में खो दिया है और उन लोगों को बीमारी, अलगाव और अकेलापन सहना पड़ता है.'
उनकी मां, 93 वर्षीय क्वीन एलिजाबेथ, वर्तमान में अपने पति 98 वर्षीय प्रिंस फिलिप के साथ लंदन के अपने विंडसर कैसल घर में हैं. बकिंघम पैलेस ने कहा है कि वह भी स्वस्थ्य हैं. वहीं चार्ल्स ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों को भी देेेेश केे लिए की जा रही उनकी स्वास्थ्य सेवा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वे बहुत तनाव और जोखिम में हैं. मगर उनके कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण ने देश को गौरवान्वित किया है.
उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र के रूप में, हमें एक गहन चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि हम जागरूक हैं, लेकिन फिर भी हमारे लाखों नागरिकों की आजीविका, व्यवसायों और उनकी भलाई के लिए यह खतरा है. हम में से कोई भी यह नहीं कह सकता है कि यह संकट कब खत्म होगा, लेकिन यह खत्म हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें - कोरोना से निपटने के लिए भारतीय डॉक्टर्स पर निर्भर ब्रिटेन, वीजा अवधि बढ़ाई
कोरोना: इटली में 12428, स्पेन में 8464 की मौत, यूरोप में 30000 का आंकड़ा पार
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Britain, Corona Virus, Prince charles
FIRST PUBLISHED : April 02, 2020, 13:13 IST