यूक्रेन की रणनीति पर चर्चा के लिए पुतिन ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. (फोटो-AP)
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी है. यूक्रेन इस लड़ाई में रूस का डटकर सामना कर रहा है. वहीं मॉस्को ने बमबारी तेज कर दी है और इस बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस के अभियान की देखरेख करने वाले शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बैठकें की हैं. क्रेमलिन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. इस बैठक को लेकर जारी बयान में कहा गया, ‘शुक्रवार को राष्ट्रपति ने यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान में शामिल सेना के कर्मचारियों के साथ पूरा दिन बिताया.’
आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव के साथ बैठक की और विभिन्न रक्षा शाखाओं से “कमांडरों के साथ अलग-अलग चर्चा” की. इस दौरान रूस के सरकारी टेलीविजन पर पुतिन को यह कहते हुए दिखाया गया, ‘मैं लघु और मध्यम अवधि में हमारे कार्यों पर आपके प्रस्तावों को सुनना चाहता हूं.’ यानी अबतक क्या कुछ रूस द्वारा किया गया और इस युद्ध के लिए क्या करना चाहिए उन सभी के बारे में उन्होंने अधिकारियों से बताने को कहा.
रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर शुक्रवार को मिसाइलों की ताबड़तोड़ बरसात की है. यूक्रेन में इस युद्ध से बर्बादी ही हुआ है. पुतिन ने यूक्रेन में अंधकार ला दिया है. ठंड सहने के लिए वहां के नागरिक मजबूर हैं. रूस ने अक्टूबर के बाद से मास्को के सैन्य-संबंधित सुविधाओं के खिलाफ हवाई हमले किए हैं. फ्रांस और यूरोपीय संघ ब्लॉक के विदेश नीति प्रमुख ने बम विस्फोटों को ‘बर्बर’ बताया है.
.
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक