पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पीओके के बालाकोट में आतंकी संगठनों पर हमला किया. भारत के इस हमले में 250 से 300 आतंकवादियों के मारे जाने की रिपोर्ट है. भारत की इस कार्रवाई का दुनिया के कई देशों ने समर्थन किया है. फ्रांस ने भी भारत के समर्थन में बयान दिया है.
फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस भारत की वैधता को मान्यता देता है और
पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी संगठन खत्म करने के लिए कहता है."
फ्रांस ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को संयम बरतने के लिए कहा ताकि सैन्य टकराव के जोखिम को कम किया जा सके और क्षेत्र में स्थिरता बनाई रखी जा सके."
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को
जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी थी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कहा गया, “पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद भी शामिल है, जिसने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.”
बता दें कि पीओके (पाकिस्तानी ओक्युपाईड कश्मीर) वो इलाका है जहां भारत पहले ही अपना अधिकार जताता है और पाकिस्तान ने वहां की स्वतंत्र सरकार को मान्यता दी हुई है और यहां की गई कार्रवाई पर वो आपत्ति जताने का अधिकार नहीं रखता. ऐसे में सिर्फ बालाकोट के लिए ही इंडियन एयरफ़ोर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया है.
ये भी पढ़ें: इस्लामिक देशों के संगठन ने की भारत के एयर स्ट्राइक की आलोचना
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air Strike, Balakot, France, Indian Airforce, Pakistan, Trending news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 22:00 IST