भूकंप का केंद्र ज़ाग्रेब से 46 किलोमीटर दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. (AP)
ज़ाग्रेब. यूरोपीय देश क्रोएशिया ( Croatia) की राजधानी ज़ाग्रेब में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से कई मकान ढह गए. सरकार के मुताबिक, अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. मरने वालों में 12 साल की लड़की भी शामिल है.
यूरोपीय भूमध्यसागरीय के भूकंप केंद्र ने कहा कि ग्रीनविच मीन टाइम के अनुसार ज़ाग्रेब में भूकंप मंगलवार को सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर आया. इसका केंद्र ज़ाग्रेब से 46 किलोमीटर दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
2020 में दिल्ली भूकंप से 51 बार दहली, क्या 2021 में आएगी कोई बड़ी मुसीबत?
एचआरटी टेलीविजन के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि शहर पेट्रींजा में कुछ 25,000 लोग रहते हैं. भूकंप से यहां 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. कस्बे के पास के गांवों में 5 अन्य लोग मारे गए.
भूकंप के बाद क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेनकोविक और सरकार के कुछ मंत्री हालात का जायजा लेने पेट्रिंजा शहर पहुंचे. क्षेत्रीय ‘एन1 टीवी’ ने बताया कि भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रिंजा शहर में एक इमारत, कार पर गिर गयी. फायर ब्रिगेडर्मियों ने मलबा हटाने के बाद कार में फंसे एक व्यक्ति और उसके बेटे को अस्पताल पहुंचाया. भूकंप के बाद राजधानी ज़ाग्रेब में लोग मकानों के निकल कर सड़कों और पार्क की ओर भागे. कोरोना वायरस के कारण लगायी गयी पाबंदी के बावजूद कई लोग जगरेब से दूसरी जगहों पर चले गए.
फिलीपींस के लुजोन द्वीप में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता
क्रोएशिया के मीडिया ने बताया कि कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि कितने लोग घायल हुए हैं. पड़ोसी देशों सर्बिया, बोस्निया और स्लोवेनिया में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. स्लोवेनिया में अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के बाद क्रस्को परमाणु बिजली संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. सीमा के पास स्थित इस संयंत्र का नियंत्रण स्लोवेनिया और क्रोएशिया के पास है. (AP के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Croatia, Earthquake