क्रोएशिया में ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. (twitter.com/anews)
जाग्रेब. मध्य क्रोएशिया में शुक्रवार रात एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में बताया कि टक्कर क्रोएशिया और बोस्निया की सीमा के पास नोवस्का के निकट रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने कहा, ‘‘टक्कर भीषण थी.’’
प्लेंकोविक ने पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से अभी तक तीन लोगों के शव मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन किसी के जीवन को खतरा नहीं है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि टक्कर होने का कारण क्या था. प्लेंकोविक ने बताया कि यात्री ट्रेन एक स्थानीय लाइन पर चल रही थी और उसमें 13 लोग सवार थे, जबकि मालगाड़ी में केवल इंजन चालक सवार था. उन्होंने बताया कि घायलों में अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेन को पटरी से हटा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि टक्कर रात करीब साढ़े नौ बजे नोव्स्का शहर के पास हुई, जो बोस्निया से लगी क्रोएशिया की सीमा के करीब स्थित है. पुलिस ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव अभियान जारी है. क्रोएशियाई मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यात्री ट्रेन एक रुकी हुई मालगाड़ी से टकरा गई. कई रिपोर्टों में कहा गया है कि टक्कर के कारण ट्रेन पलट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Croatia, Train accident