चिली में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. (PHOTO:News18)
सेंटियागो. चिली (Chile) में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) ने मध्य चिली के तट को हिला दिया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि ये भूकंप चिली के सेंट्रल कोस्ट के करीब आया. एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया था कि 22 मार्च को रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर 6.3 तीव्रता का भूकंप चिली से 519 किमी. दक्षिण पूर्व में स्थित आइकिक में आया था. आइकिक उत्तरी चिली में अटाकामा रेगिस्तान के पश्चिम में एक तटीय शहर है.
प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित चिली दुनिया के सबसे अधिक भूकंप के खतरे वाले इलाकों में से एक है. पिछले 50 साल में कम से कम 7 तीव्रता के एक दर्जन से अधिक भूकंपों का सामना चिली कर चुका है. लेकिन इसके बावजूद वहां जानमाल के नुकसान को कम रखने में सफलता मिली है. इसका एक बड़ा कारण चिली के सख्त बिल्डिंग रेगुलेशन को बताया जाता है. 1960 में देश में दुनिया के सबसे बड़े भूकंप का सामना करने के बाद चिली में इमारतों के नियमों को अपडेट किया गया था. इससे सुनिश्चित किया गया कि इमारतों का निर्माण इस तरह से किया जाए जिससे वे भूकंपीय तरंगों का सामना कर सकें.
चिली और जापान जैसे देश नियमित रूप से भूकंप का सामना करते हैं. इनके पास यह सुनिश्चित करने के लिए कई नियम हैं कि इमारतें भूकंपों का यथासंभव सामना कर सकें. भूकंप से होने वाली ज्यादातर मौतों, चोटों और संपत्ति के नुकसान का प्राथमिक कारण इमारतों का ढहना होता है. दक्षिण अमेरिका का देश चिली प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर मौजूद है. इसके कारण चिली में रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप लगातार आते रहते हैं. गौरतलब है कि ‘रिंग ऑफ फायर’ प्रशांत महासागर का वो क्षेत्र है, जिस पर मौजूद देशों में भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है.
.
Tags: Earthquake, Earthquake News, Earthquakes