होम /न्यूज /दुनिया /‘कभी कोई मर्डर नहीं किया, केवल …’, सीरियल किलर करार दिए गए चार्ल्स शोभराज का दावा, रिहाई के बाद पहली बार मीडिया से की बात

‘कभी कोई मर्डर नहीं किया, केवल …’, सीरियल किलर करार दिए गए चार्ल्स शोभराज का दावा, रिहाई के बाद पहली बार मीडिया से की बात

चार्ल्स शोभराज का दावा- कभी किसी की हत्या नहीं की.  (twitter.com/MarieMarilou_)

चार्ल्स शोभराज का दावा- कभी किसी की हत्या नहीं की. (twitter.com/MarieMarilou_)

Charles Sobhraj: चार्ल्स शोभराज ने अदालत में सजाएं मिलने के बारे में कहा कि 'पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी, और मुझे दोषी ठह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज ने कबूल किया कि उसने 150 लोगों के पासपोर्ट चुराए.
शोभराज ने इनकार किया कि उसने किसी भी शख्स का मर्डर किया है.
शोभराज ने नेपाल की जेल से रिहा होने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की.

पेरिस. दुनिया के सबसे कुख्यात सीरियल किलर (serial killer) में से एक माने जाने वाले चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) ने इस बात को कबूल किया कि उसने अपनी जिंदगी में कम से कम 150 लोगों के पासपोर्ट चुराए. उसने ड्रग्स लेने की बात भी मानी, मगर जोर देकर इस बात से इनकार किया कि उसने किसी भी शख्स का मर्डर किया है. चार्ल्स शोभराज ने दावा किया कि ‘मैंने किसी का मर्डर नहीं किया है और मैं इसे साबित कर दूंगा.’ अपराध जगत में ‘द सर्पेंट’ (The Serpent) करार दिए गए 78 वर्षीय फ्रांसीसी चार्ल्स शोभराज ने नेपाल की जेल से रिहा होने के बाद पहली बार मीडिया से की गई बातचीत में ये सनसनीखेज दावे किए हैं.

पेरिस में मीडिया के सवालों के जवाब में चार्ल्स शोभराज ने 1970 के दशक के दौरान थाईलैंड और भारत सहित कुछ देशों में मुख्य रूप से पश्चिमी पर्यटकों की हत्याओं के लिए खुद के जिम्मेदार होने से इनकार किया. फ्रेंच वेबसाइट ले मोंडे (Le Monde) से चार्ल्स शोभराज ने कहा कि ‘मैंने कुछ चोरी हुए पासपोर्ट का इस्तेमाल किया है, लेकिन मैंने कभी किसी का मर्डर नहीं किया है और मैं इसे साबित कर दूंगा. अभी तो मैं हर जगह इधर-उधर भाग रहा हूं और अपने कागजात दुरुस्त कराने की कोशिश कर रहा हूं.’

क्यों चार्ल्स शोभराज को कहा गया ‘बिकिनी किलर’, उसकी ओर खींची आती थीं लड़कियां

गौरतलब है कि फ्रेंच नागरिक और सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को 1970 के दशक में पूरे एशिया में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. उसको नेपाली जेल में लगभग 20 साल बिताने के बाद 23 दिसंबर को रिहा कर दिया गया था. यह शिकायत करते हुए कि उसके पास अभी तक फ्री हेल्थ केयर का कार्ड नहीं है, शोभराज ने कहा कि ‘आपको यह साबित करना होगा कि आप लगातार तीन महीने फ्रांस में रहे हैं और तब तक, मेरे पास सोशल सिक्योरिटी नंबर भी नहीं है.’ अपने अपराधों के बारे में चार्ल्स शोभराज ने बताया कि एक गहना बेचने वाले के रूप में काम करते हुए उसने दक्षिण एशिया में हमेशा टूरिस्टों और बिजनेस करने वालों को ठगने और लूटने की कोशिश की. शोभराज ने कहा कि वो लोगों की ड्रिंक्स में एक दवा डालकर बेहोश कर देता था. इसके बाद वह पैसे और दूसरी चीजें लूट लेता था.

Tags: Crime News, Crime story, क्राइम

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें