होम /न्यूज /दुनिया /अमेरिकी सेना के जहाजों पर झूला झूल रहे हैं तालिबानी लड़ाके, चीन ने शेयर किया वीडियो

अमेरिकी सेना के जहाजों पर झूला झूल रहे हैं तालिबानी लड़ाके, चीन ने शेयर किया वीडियो

इन्हीं जहाजों के पंखों में रस्सी बांध कर इसे झूला बना दिया गया है. (वीडियो ग्रैब)

इन्हीं जहाजों के पंखों में रस्सी बांध कर इसे झूला बना दिया गया है. (वीडियो ग्रैब)

Taliban in Afghanistan: चीन के सरकारी अधिकारी झाओ ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'साम्राज्यों का कब्रिस्तान और उन ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों को निकले 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मडिया में इस बात की चर्चा लगातार हो रही है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जल्दबाज़ी में अपने सैनिकों को वहां से निकाला. ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के इस फैसले का मज़ाक चीन भी उड़ा रहा है. दरअसल चीनी सरकार के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जहां तालिबान (Taliban Fighters) के लड़ाके अमेरिकी सेना के जहाज़ों का इस्तेमाल मौज मस्ती के लिए कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बारे में उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये कब का है.

    करीब 50 सकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के कई जंगी जहाज तंग हालात में खड़े हैं. इन्हीं जहाजों के पंखों में रस्सी बांध कर इसे झूला बना दिया गया है. वीडियो में तीन-चार तालिबानी लड़ाके झूला झूलते दिख रहे हैं. साथ ही हंसी ठहाके की आवाज़ें भी आ रही है. अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद ये वीडियो अफगानिस्तान के किस शहर में बनाया गया है इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

    देखें वीडियो
    वीडियो को ट्वीट करते हुए चीन के सरकारी अधिकारी झाओ ने लिखा है, ‘साम्राज्यों का कब्रिस्तान और उनकी युद्ध मशीनें. तालिबान ने अपने विमानों को झूलों और खिलौनों में बदल दिया है.’ उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    कहां गए अमेरिकी हथियार
    पिछले दिनों यानी जब 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से बाहर जा रहे थे तो उस वक्त कई सारे वीडियो सामने आए थे. इसमें देखा गया था कि अमेरिकी सैनिक अपने हथियारों और विमानों को नष्ट कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद एक ये भी खबर आई थी कि तालिबान ने अमेरिका के एक जहाज़ को अफागानिस्तान के पूर्व इंजीनियर की मदद से ठीक करवा लिया. बाद में इस जहाज का तालिबान ने इस्तेमाल भी किया.

    तालिबान के साथ चीन और पाकिस्तान 
    इस बीच अमेरिका के अफगानिस्तान से जाते ही चीन ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ-साफ कहा है कि वो तालिबान से दोस्ताना संबंध चाहता है. उधर पाकिस्तान ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान में नई अंतरिम सरकार युद्धग्रस्त देश में ‘शांति, सुरक्षा और स्थिरता’ लाएगी और अफगान लोगों की मानवीय और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करेगी.

    Tags: Afghanistan-Taliban, Afghanistan-Taliban Fighting

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें