भूकंप में तुरंत किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली. (सांकेतिक तस्वीर)
ब्यूनस आयर्स. उत्तर भारत सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आने के एक दिन बाद बुधवार देर रात को अर्जेंटीना में भी धरती कांपी. अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक अर्जेंटीना में सैन एंटोनियो डी लॉस कोबर्स के उत्तर-पश्चिम में 84 किमी की दूरी पर भूकंप का झटका महसूस किया गया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है.
प्रांतीय राजधानी सैन सल्वाडोर डी जुजुय से लगभग 147 किलोमीटर (91 मील) दूर जुजुय के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में स्थानीय समय के अनुसार भूकंप दोपहर 1 बजे आया और इसकी शुरुआती गहराई 209 किलोमीटर (130 मील) थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उत्तरी चिली में भी इसके झटके महसूस किए गए.
सोशल मीडिया पर आई खबरों के मुताबिक, जुजुय के निवासियों को भूकंप के बारे में उनके मोबाइल फोन पर अलर्ट कर दिया गया था. भूकंप में तुरंत किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली. भूकंप की वजह से शहर के लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. अर्जेंटीना के राष्ट्रीय भूकंपीय रोकथाम संस्थान ने कहा कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि प्रभावित क्षेत्रों में ‘लटकती वस्तुओं को झूलता’ हुआ देखा गया.
इससे पहले, पाकिस्तान में मंगलवार को 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था और दोनों देशों में अब तक इसकी वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया.
विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, लक्की मरवत, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बल्तिस्तान इलाकों में महसूस किए गए. अंतरराष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
.
एक्ट्रेस नहीं प्राइवेट जॉब करने वाली लड़की बनी इस हैंडसम हीरो की दुल्हन, सामने आई PICS, पहुंचे कई फिल्म स्टार
Photos: इंदौर में...इस दुकान की आलू कचोरी के दीवाने हैं लोग, 100 साल से स्वाद बरकरार, देखें तस्वीरें
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम