होम /न्यूज /दुनिया /Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में 2600 लोगों की मौत, राष्ट्रपति एर्दोगान ने घोषित किया 7 दिन का शोक

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में 2600 लोगों की मौत, राष्ट्रपति एर्दोगान ने घोषित किया 7 दिन का शोक

 तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने की 7 दिन के शोक की घोषणा. (AFP)

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने की 7 दिन के शोक की घोषणा. (AFP)

Turkey-Syria Earthquake Updates: तुर्की-सीरिया में आए भयानक भूकंप में अब तक लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. एए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तुर्की में 1651, सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की मौत
राष्ट्रपति एर्दोगान ने की 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
तुर्की में 12 घंटों में 46 बार आए भूकंप के झटके

इस्तांबुल.  तुर्की-सीरिया में आए भयंकर भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) के बाद अब लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से अब तक 2600 लोगों की मौत हो गई है. एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1651 हो गई है. वहीं सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की जान चली गई हैं. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया गा है. तुर्की में घायलों की संख्या 11119 हो गई है. इमारत गिरने से अब तक 3471 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि सोमवार शाम तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.0 बताई जा रही है. तुर्की में पिछले 12 घंटों में अलग-अलग तीव्रता के 46 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

वहीं भूकंप की भारी तबाही झेल रहे तुर्की सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है. राहत बचाव मिशन में मदद के लिए भारत से टीमें जाएंगी. बता दें कि NDRF की दो टीमें रेस्क्यू मिशन में शामिल होंगे. टीम में 100 से ज्यादा जवान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यलय की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की को मदद पहुंचाने का फैसला लिया गया है.

Turkey Earthquake Today LIVE Updates:

-एएफपी के मुताबिक तुर्की में भूकंप से 1651 लोगों की मौत. वहीं सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की गई जान. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

-सीरिया में मदद के लिए पहुंचे रूसी सैनिक. मलबा हटाने में कर रहे मदद. रशियम डिफेंस मिनिस्ट्री ने जारी किया वीडियो.

-तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी की गई थी. नीदरलैंड के वैज्ञानिक ने दी थी चेतावनी. अब इसी वैज्ञानिक का फेक अकाउंट ट्विटर पर बनाकर उससे फर्जी चेतावनी पोस्ट की जा रही है. वैज्ञानिक फ्रैंक ने खुद ट्वीट कर इस स्कैम का खुलासा किया है.

-एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण अब तक 2300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. तुर्की में सोमवार को रेक्टर स्केल पर 7.8, 7.6 और 6.0 की तीव्रता के लगातार तीन भूकंप दर्ज किए गए.

-स्थानीय एजेंसी का कहना है कि तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है, जबकि 8,533 लोग घायल हुए हैं.

– बचाव दलों को तुर्की में भूकंप से प्रभावित कुछ इलाकों तक पहुंचने में हो रही दिक्कत

– तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,121 हो गई है.

–  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपनी टीम को सभी जरूरी सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

– तुर्की के एल्बिस्तान में भूकंप से भारी तबाही.

– तुर्की के प्राकृतिक आपदा एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि दूसरा भूकंप आफ्टरशॉक नहीं था, बल्कि एक अलग भूकंप था. उन्होंने चेतावनी दी कि नए भूकंप के तुरंत बाद उसका असर दिखने लगेगा. लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों को फौरन छोड़ने की सलाह दी गई है.

– सीरिया में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 560.

– तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके. तुर्की के डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट का कहना है कि 7.6 तीव्रता का भूकंप का कहारनमारश इलाके में आया है.

– भूकंप की भारी तबाही झेल रहे तुर्की सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है. प्रधानमंत्री कार्यलय की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि राहत और बचाव मिशन में मदद के लिए भारत से NDRF की दो टीमें रवाना होंगी. इस टीम में 100 से ज्यादा जवान शामिल होंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सीरिया और तुर्की को 7.8 तीव्रता के एक बड़े भूकंप के बाद मदद की पेशकश की है. जिसमें दोनों देशों में 640 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हुए हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ  रूस की करीबी है और वहां रूस की सेना की तगड़ी मौजूदगी है. पुतिन के तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोवन के साथ भी मजबूत संबंध हैं.

–  दक्षिणी तुर्की में भीषण भूकंप से प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एयर फोर्स को खोज और बचाव दलों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचाने के लिए एक एक एयर कॉरिडोर बनाया है. तुर्की की एयरफोर्स ने अपने विमानों को मेडिकल दल, खोज और बचाव दलों और उनके वाहनों को भूकंप से तबाह इलाकों में भेजने के लिए जुटाया है.

– तु्र्की और सीरिया में 140 से अधिक इमारतों धराशायी हो गईं हैं. भूकंप के झटके एक मिनट से अधिक समय तक जारी रहे और इसके बाद जो तबाही हुई, उसने 600 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया. भूकंप से कई शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

–  तुर्की में आए भूकंप से तुर्की और सीरिया में कम से कम 641 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है. भूकंप से तुर्की और सीरिया में कई दर्जन इमारतें धराशायी हो गईं हैं और मलबे में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.

 भूकंप से तुर्की में करीब 300 लोगों को मौत हो गई है और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि सीरिया में 320 लोगों की मौत हुई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया के सरकारी कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 237 लोगों की मौत हुई है. अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में 639 लोग घायल भी हुए हैं.

तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए मदद करने के लिए अमेरिका आगे आया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएसएआईडी (USAID) और दूसरी संघीय एजेंसियों को तुर्की और सीरिया में भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मदद के विकल्पों का आकलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विनाशकारी भूकंप की खबरों से अमेरिका काफी चिंतित है.

–  PM नरेंद्र मोदी ने तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. PM मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

तुर्की की इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि 7.8 तीव्रता के भूकंप से सात प्रांतों में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है और 440 लोग घायल हुए हैं.

तुर्की में आए भीषण भूकंप के असर से सीरिया में 86 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए हैं.

तुर्की में आए भीषण भूकंप में अब तक 53 लोगों की मौत होने की खबर मिली है. अधिकारियों के मुताबिक मालत्या में 23 लोगों की मौत हुई और 420 लोग घायल हुए हैं. सेंलिर्फा में 17 लोगों की मौत हुई है और 67 लोग घायल हैं. जबकि उस्मानिया में 7 लोगों की मौत हुई है. दियारबकीर में 6 लोगों की मौत हुई और 79 लोग घायल हैं.

 तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद सीमावर्ती उत्तरी सीरिया में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. सीरिया के अस्पतालों ने इसकी पुष्टि की है.

तुर्की में अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को दक्षिण-पूर्वी तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. हालांकि काफी बड़ी संख्या में इमारतों के ध्वस्त होने के कारण मरने वालों की संख्या बहुत अधिक बढ़ने का खतरा है.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey-USGS) ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप जमीन से करीब 24.1 किलोमीटर (14.9 मील) की की गहराई पर आया है. इसका केंद्र तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी से 23 किलोमीटर (14.2 मील) पूर्व में स्थित है. यूएसजीएस ने कहा कि मध्य तुर्की में इस भूकंप के आने के बाद तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. पहले भूकंप के लगभग 11 मिनट बाद 9.9 किलोमीटर की गहराई में 6.7 तीव्रता का एक और भूकंप आने की खबर है.

तुर्की में ये भूकंप सोमवार (6 फरवरी) को सुबह 6.47 बजे गाजियांटेप के करीब आया. इसका असर साइप्रस, तुर्की, ग्रीस, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, इराक और जॉर्जिया तक महसूस किया गया. सोमवार तड़के आए भूकंप से हुए नुकसान और हताहतों के बारे में अब जानकारी मिलने लगी है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और फोटो से लगता है कि भारी पैमाने पर तबाही और जानमाल के नुकसान की आशंका है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोवन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से असर वाले इलाकों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेज दिया गया. एर्दोवन ने कहा कि खोज और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि इस आपदा से हम जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ निपट लेंगे.

तुर्की में भूकंप से भारी तबाही, 217 लोगों की मौत

तुर्की का दक्षिणी इलाका गजियांटेप एक प्रमुख औद्योगिक और विनिर्माण केंद्रों में से एक है, जिसकी सीमा सीरिया से लगती है. गौरतलब है कि तुर्की दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय भूकंप के इलाकों में से एक है. तुर्की में 1999 में 7.4 तीव्रता के भूकंप से इस्तांबुल में लगभग 1,000 सहित 17,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. एक्सपर्ट लंबे समय से चेतावनी देते आ रहे हैं कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है. क्योंकि वहां सुरक्षा सावधानियों के बिना बड़े पैमाने पर निर्माण की मंजूरी दी गई है.

तुर्की-सीरिया में 2600 की मौत, राष्ट्रपति एर्दोगान ने घोषित किया 7 दिन का शोक

Tags: Earthquake, Earthquake News, Turkey

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें