महिला संस्थान ने कहा कि पोस्टर से ये दिखाने का प्रयास था कि सभी शरीर अपने आप में खास हैं और वैध हैं.
मेड्रिड. हर महिला के शरीर का गठन अलग होता है. अपनी लटकते पेट, बढ़े कमर या बॉडी फैट को लेकर महिलाएं दूसरों के सामने असहज भी महसूस करती हैं. महिलाओं को इसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए स्पेन के समानता मंत्रालय (Equality Ministry) ने ऐसा कदम उठाया है, जिसकी तारीफ हो रही है. स्पेन ने महिलाओं को अपने शरीर के प्रति किसी भी नेगेटिव सोच को बदलने के लिए समुद्र तट पर समर कैंप का आयोजन किया है. समानता मंत्रालय का कहना है कि हर महिला अपने आप में खास है. उनके शरीर की बनावट चाहे कैसी भी हो, वो हर वक्त बीच के लिए हमेशा तैयार हैं.
सामाजिक सेवा मंत्री इयोन बेलारा ने कहा, “गर्मी हमारी भी है” के स्लोगन के साथ इस समर कैंप की शुरुआत की. इसके पोस्टर पर विभिन्न शारीरिक बनावट की पांच महिलाओं को दिखाया गया है. नीचे लिखा है- ऑल बॉडीज आर बीच बॉडीज (सभी शरीर बीच में जाने के लिए हैं)
स्पेन में बिना सहमति वाले यौन संबंधों को माना जाएगा बलात्कार, संसद में विधेयक पास
महिला संस्थान की प्रमुख एंटोनिया मोरिलस ने कहा कि शारीरिक उपेक्षाओं ने न केवल महिलाओं के आत्मसम्मान को प्रभावित किया, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित भी कर दिया है. ये नहीं होना चाहिए. महिलाएं अपने शरीर को लेकर कोई भी नेगेटिव सोच न रखें, इसका मैसेज देने के लिए ही ये समर कैंप चलाया जा रहा है.
महिला संस्थान ने कहा कि पोस्टर से यह दिखाने का प्रयास था कि सभी शरीर अपने आप में खास हैं और वैध हैं. हर तरह की महिलाओं को बीच में गर्मी का आनंद लेना चाहिए. पोस्टर में लिखा है-“आज हम सभी के लिए गर्मी का आनंद लेते हैं, हमारे शरीर के खिलाफ रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़कर और सौंदर्य हिंसा के बिना हम ऐसा करते हैं.”
हालांकि, स्पेन में हर किसी को सरकार का ये कैंपेन पसंद नहीं आया. कुछ लोगों ने इसपर आपत्तियां दर्ज की हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि क्या इसे खास तौर पर पुरुष समाज के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, वामपंथी नेता कायो लारा ने कहा कि ये कैंपेन बेतुकेपन की हाइट है.
जूनियर समानता मंत्री नजेला रोडड्रिगज पाम ने ट्विटर पर उन पुरुषों के लिए एक संदेश पोस्ट किया, जो मानते थे कि महिलाओं को समुद्र तट पर जाने के लिए मंत्रालय की अनुमति की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा, “बेशक हम बीच जाते हैं, लेकिन हम मान रहे हैं कि हम एक ऐसा शरीर दिखाने के लिए नफरत को आकर्षित करेंगे, जो कि मानक नहीं है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Spain, Versova Beach
Reel To Real-टीवी के 7 सितारे सेट पर हार बैठे दिल, ऑनस्क्रीन पार्टनर संग रचाई शादी, कुछ का हुआ तलाक, तो कुछ…
कथक नृत्य नाटिका ‘सृजन’ की तरंग में डूबे लोग, 'राग विराग' की अनूठी प्रस्तुति
दुल्हन की मां दूल्हे से इंस्टाग्राम पर करती थी बात, सोशल मीडिया पर ही तय कर लिया शादी का दिन, फिर विवाह वाले दिन