यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे वाले इलाके पर बड़ा हमला किया है. (फोटो shutterstock)
मॉस्को. रूस (Russia) के कब्जे वाले दोनेत्स्क में हुए यूक्रेनी हमले में 63 रूसी सैनिकों (Russian soldiers) की मौत हो गई. रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि यूक्रेन की ओर से ‘हिमार्स’ प्रक्षेपण प्रणाली के जरिए बड़ा हमला बोला गया था. यह हिमार्स तकनीक को अमेरिका ने यूक्रेन को सौंपा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ‘टास’ के हवाले से बताया कि यूक्रेन की ओर से 6 रॉकेट्स दागे गए थे. हिमार्स को अस्थायी तौर पर तैनात किया गया है जिसके कारण यूक्रेनी सेना प्रमुख लक्ष्यों पर निशाना साधने में सफल रही.
रूस की सेना की ओर से बताया गया कि दो रॉकेट्स को नष्ट कर दिया गया था, लेकिन 4 मिसाइल जिनमें हाई-एक्सप्लोसिव थे, उसके कारण भारी नुकसान हुआ. रूसी सेना ने बताया कि 15 यूक्रेनी ड्रोन (यूएवी) को भी मार गिराया गया है. ये अलग-अलग इलाकों में निशाना बनाए गए. रूसी सेना ने रविवार (1 जनवरी) को कहा कि यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में नए साल की पहली शाम को यूक्रेन की सेना के तरफ से कम से कम 25 रॉकेट दागे गए, जबकि रूस ने बीते हफ्ते यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए थे. रूसी हमले में करीब चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Ukraine