इटली के दक्षिणी इसचिया द्वीप पर भारी बारिश के चलते हुआ भूस्खलन. (फोटो- ट्विटर/@DPCgov)
नई दिल्ली. इटली के दक्षिणी द्वीप इस्चिया में हुए भूस्खलन की घटना के बाद रविवार को इटली की सरकार ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी. इस भूस्खलन से कम से कम एक व्यक्ति की मौत और एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं. बीते शनिवार को इटली के दक्षिणी इसचिया द्वीप पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते कई इमारतें ढह गईं. स्थानीय मीडिया और आपातकालीन सेवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन में इसचिया द्वीप पर हुए भूस्खलन ने छोटे से कस्बे कैसामिसिओला टर्मे को प्रभावित किया, कम से कम एक घर को अपनी चपेट में ले लिया और कई गाड़ियां समुद्र में बह गईं.
नागरिक सुरक्षा मंत्री नेलो मुसुमेसी ने कहा कि आपातकालीन कैबिनेट बैठक के अंत में दो मिलियन यूरो राहत कोष की पहली किश्त जारी की गई है. कीरब 200 से अधिक बचावकर्ता अभी भी एक दर्जन से अधिक लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, जबकि सैकड़ों स्वयंसेवक और अन्य लोग बारिश और भूस्खलन के बाद सड़कों पर जमें हुए कीचड़ को साफ करने में जुटे हुए हैं. भूस्खलन के बाद कार और बसें फंस गई हैं. इसके अलावा पहाड़ों पर से गिरे बोल्डर सड़कों पर बिखरे हुए हैं.
इतालवी समाचार एजेंसी एजीआई के मुताबिक, बचावकर्मियों ने एक 31 वर्षीय महिला का शव बरामद किया था. इसचिया, नेपल्स से दूर, भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट या गंभीर मौसम के बाद आपात स्थिति का सामना हर बार करता है. बता दें कि साल 2017 में भी इस इलाके में भूकंप आया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 19वीं शताब्दी के अंत में एक और अधिक शक्तिशाली भूकंप से यह पूरी तरह से नष्ट हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!