मास्को. रूस के गमालेया रिसर्च सेंटर (Gamaleya Research Centre) के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने बताया कि स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतराल को बढ़ाया जा सकता है. यह अंतराल 21 से 3 महीने के बीच होगा. उन्होंने कहा कि इससे वैक्सीन के असर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, 'प्रत्येक राष्ट्रीय नियामक को यह तय करना है कि शॉट्स के बीच 21 दिन के अंतराल को बनाए रखना है या इसे 3 महीने तक बढ़ाना है.'
वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार को काबू में करने के लिए भारत को वैक्सीनेशन की जरूरत है. लेकिन, अभी जो परिस्थिति है उसमें भारत को भारी मात्रा में दवा और ऑक्सीजन चाहिए, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. भारत में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते हाहाकार मचा हुआ है और इन सबके बीच रूस ने भारत को मदद का प्रस्ताव दिया है. रूस ने भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और रेमडेसिवीर देने का प्रस्ताव दिया है. सरकारी सूत्रों ने कहा है कि भारत सरकार रूस से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और रेमडेसिवीर दवा खरीदने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: Google सीईओ सुंदर पिचाई का ऐलान- कोरोना से जंग के लिए भारत को देंगे 135 करोड़ रुपये
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 15 दिनों के अंदर भारत सरकार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खरीदारी रूस से शुरू कर देगा. रूस ने भारत को कहा है कि वो हर हफ्ते 3 से 4 लाख रेमडेसिवीर इंजेक्शन की सप्लाई भारत को कर सकता है और अगर भारत को और ज्यादा इंजेक्शन की जरूरत होगी तो रूस जरूरत के मुताबिक इंजेक्शन की सप्लाई भी कर सकता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Breaking News, Hindi news, Russia, Russia sputnik v vaccine, Sputnik V Vaccine, Trending news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 18:02 IST