इटली के इस्चिया में भूस्खलन के कारण 7 लोगों की दर्दनाक मौत. (Image: Twitter/DPCgov)
मिलान: इटली के इस्चिया द्वीप पर हुए भूस्खलन के बाद बचाव दल ने मिट्टी के मलबे में दबे हुए सात शवों को बाहर निकाला है. जिसमें तीन सप्ताह का एक नवजात भी शामिल है. अधिकारियों ने कल यानी रविवार को यह जानकारी दी. नेपल्स प्रीफेक्ट ने पुष्टि की कि शनिवार तड़के कासामिक्किओला में हुए व्यापक भूस्खलन के बाद पांच लोग अब भी लापता हैं, जिनके मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. भूस्खलन के चलते इमारतें ढह गईं और समुद्र किनारे खड़ी गाड़ियां बह गईं. जिसमें अब तक सात शवों को बाहर निकाला जा चुका है.
भूस्खलन में मारे गए सात पीड़ितों की पहचान मृतक नवजात, उसके माता-पिता, एक पांच वर्षीय लड़की और उसके 11 वर्षीय भाई, द्वीप पर रहने वाले 31 वर्षीय एक व्यक्ति और बुल्गेरियाई पर्यटक के रूप में की गई. इतालवी अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने आरएआई स्टेट टीवी को बताया कि कीचड़ और पानी हर जगह भरा है. हमारी टीमें उम्मीद के साथ खोज कर रही हैं, भले ही यह बहुत कठिन है.
200 से अधिक लोग हुए विस्थापित
भूस्खलन के बाद छोटे बुलडोजरों ने पहले सड़कों को साफ किया जिससे बचाव के लिए जा रहे वाहनों को निकलने के लिए रास्ता साफ हो सके. जबकि गोताखोरों के दल को उन कारों की जांच के लिए लगाया गया जो समुद्र में बह गई थीं. पड़ोसी शहर लैको एमेनो के मेयर गियाकोमो पास्कले ने आरएआई को बताया, ‘हम दुखी मन के साथ खोज जारी रखे हुए हैं, लापता लोगों में नाबालिग भी हैं.’ नेपल्स प्रीफेक्ट क्लाउडियो पालोम्बा ने रविवार को कहा कि 30 घर जलमग्न हो गए हैं और 200 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं पांच लोग घायल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Italy, Landslide, Landslides, World news, World news in hindi
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स
SKY को यूं बाउंड्री के लिए छटपटाते कभी नहीं देखा होगा…हारते-हारते बचा भारत…जीत के चमके ये 5 सितारे