सर्बिया ने कोसोवो के साथ अपनी सीमा के पास सेना को हाई अलर्ट पर रखा है. (फोटो AP)
नई दिल्ली. नए साल पर जहां एक ओर लोग शांति की ओर बढ़ने की बात करते हैं. वहीं रूस (Russia) एक और फ्रंट पर युद्ध (war) छेड़ सकता है. सर्बिया (Serbia) और कोसोवो (Kosovo) के बीच महीनों से चल रहा टकराव युद्ध में बदलने की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो इस फ्रंट पर रूस और नाटो (NATO) आमने सामने आ जाएंगे. हालात कितने बिगड़े हुए हैं इसका अंदाजा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्बिया के रक्षा मंत्री मिलोस वूसेविक ने सोमवार (26 दिसंबर) को अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
वेटिकन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार सर्बिया ने कोसोवो के साथ लगी सीमा पर अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है. दोनों देशों के बीच गतिरोध तब और बढ़ जाता है, जब सर्बिया और कोसोवो एक दूसरे पर सशस्त्र टकराव की तैयारी करने का आरोप लगाते हैं. बता दें कि साल 2008 में कोसोवो, सर्बिया से आजाद हुआ था. फिलहाल कोसोवो ने भी अपने इरादे दिखा दिए हैं, वह भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कोसोवो ने सर्बिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा रूस के प्रभाव में कर रहा है. कोसोवो के आंतरिक मंत्री जेलाल स्वेक्ला (Xhelal Svecla) ने मंगलवार को कहा कि सर्बिया रूस के प्रभाव में कोसोवो को अस्थिर करना चाह रहा है. उत्तरी कोसोवो में जातीय रूप से विभाजित शहर मित्रोविका में सर्बों (Serbs) ने मंगलवार को नए बैरिकेड्स लगाए. इससे तनाव और बढ़ गया है.
आग क्यों सुलगी?
मालूम हो कि सर्बिया से कोसोवो के आजाद होने के बाद से ही दोनों देशों के बीच गतिरोध चलता आ रहा है. बीते 25 दिसंबर को दोनों देशें ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया. कोसोवो का आरोप था कि फायरिंग सर्बिया की तरफ से की गई. वहीं सर्बिया ने आरोप लगाया कि फायरिंग कोसोवो में तैनात KFOR (कोसोवो में नाटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय शांति सेना) की तरफ से की गई थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच पिछले 10 महीने से जारी तनाव और भड़क गया. KFOR ने इस फायरिंग की घटना को लेकर कहा कि वह जांच कर रहा है. इस बीच सर्बिया के प्रधानमंत्री एना ब्रनाबिक ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच युद्ध भड़काने की एक साजिश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!