बोको हराम ने बोर्नो राज्य में चिबोक समुदाय के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पर धावा बोलकर लड़कियों का अपहरण कर लिया था, जो विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अबूजा. उत्तरी नाइजीरिया (Nigeria) के एक स्कूल से 9 साल पहले बोको हराम (Boko Haram) चरमपंथियों ने मारग्रेट यामा और उनकी बहन समेत 275 लड़कियों का अपहरण कर लिया था. यामा समेत कुछ लड़कियां तो बाद में छूट गईं, लेकिन उनकी बहन रिफकातु गालंग समेत 94 लड़कियां अब भी लापता हैं.
यामा (25) कहती हैं कि मैंने अपने फोन की स्क्रीन पर अपनी बहन की तस्वीर लगा रखी है. जब भी मैं उसका चेहरा देखती हूं, यह मुझे उसकी वापसी के लिए दुआ करने की याद दिलाता है. मैं हर रोज उनके लिए दुआ करती हूं.
बताते चलें कि 14 अप्रैल 2014 को बोको हराम ने बोर्नो राज्य में चिबोक समुदाय के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पर धावा बोलकर लड़कियों का अपहरण कर लिया था, जो विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. कई लड़कियों के लापता होने के बाद सोशल मीडिया पर ‘ब्रिंग बैक अवर डॉटर्स’ अभियान चलाया गया, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा समेत दुनियाभर की विभिन्न हस्तियां शामिल हुईं.
लापता लड़कियों को अब ओबाफेमी अवोलोवो विश्वविद्यालय के सहयोग से फ्रांसीसी कलाकार प्रून नौर्री द्वारा बनाई गई नयी प्रतिमाओं के जरिए याद किया जा रहा है.
नॉरी को उम्मीद है कि नाइजीरिया के वाणिज्यिक केंद्र लागोस में प्रदर्शित की गईं ये प्रतिमाएं दुनिया को भुला दी गई उस त्रासदी की याद दिलाएंगी. कलाकार ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि ये प्रतिमाएं उन लड़कियों को चित्रित करती हैं, जो अब भी लापता हैं. इनके जरिए वैश्विक स्तर पर लड़कियों को सुरक्षापूर्वक प्रदान करने के लिए आवाज उठाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boko haram, Nigeria, World news in hindi
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!