चोकसी पर 13,578 करोड़ की पीएनबी धोखाधड़ी में 7,080 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप है.
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक स्कैम (PNB Scam) में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने एक बार फिर से अपने किडनैपिंग की आशंका जाहिर की है. चोकसी को डर सता रहा है कि उसे फिर से अगवा कर गुआना ले जाया जा सकता है. मेहुल चोकसी ने दावा किया किया इससे पहले उसे अवैध तरीके से गुआना ले जाया गया था. न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चोकसी ने ये बातें कही.
मेहुल चोकसी ने कहा, ‘मुझे एक बार फिर से अपहरण किया जा सकता है और गुयाना ले जाया जा सकता है, जहां अच्छी खासी भारतीयों की उपस्थिति है. मुझे गैरकानूनी और अवैध तरीके से भारत ले जाया जा सकता है.’ चोकसी ने कहा, ‘खराब सेहत की वजह से फिलहाल मैं एंटीगा में अपने घर पर हूं. मुझे इसका एहसास है कि फिर से किडनैप कर गुयाना के रास्ते भारत ले जाया जा सकता है.’ इसी साल मई में मेहुल चोकसी अचानक से एंटीगा से लापता हो गया था. कुछ समय बाद उसे डोमिनिका में पकड़ा गया था.
मेहुल चोकसी का दावा- बारबरा के घर से रॉ के एजेंटों ने मुझे अगवा किया और पीटा
चोकसी ने कहा, ‘मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य की बुरी स्थिति के लिए मदद मांग रहा हूं, क्योंकि मैं लगातार डर से सहम गया हूं, पिछले कुछ महीनों में अपने अनुभवों के सदमे से स्तब्ध हूं. मैं अपने डॉक्टरों की सिफारिशों के बावजूद अपने घर से बाहर कदम रखने में असमर्थ हूं. मैं अब हर कीमत पर लाइमलाइट से बचना चाहता हूं. मेरा खराब स्वास्थ्य मुझे कहीं जाने और कुछ भी करने की अनुमति नहीं देता है.’
मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया, ‘मेरे वकील एंटीगा और डोमिनिका दोनों केस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं विजयी होऊंगा, क्योंकि मैं एक एंटीगा का नागरिक हूं, जिसे मेरी इच्छा के खिलाफ एक अलग देश में अपहरण करके ले जाया गया था.’
मेहुल चोकसी को सीबीआई और ईडी ने वांटेड घोषित कर रखा है. चोकसी पर 13,578 करोड़ की पीएनबी धोखाधड़ी में 7,080 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप है.
इससे पहले मेहुल चोकसी के परिवार और वकीलों ने आरोप लगाया था कि चोकसी को एंटीगा के जॉली हार्बर इलाके से भारतीय एजेंसियों के एजेंटों ने किडनैप कर लिया था और फिर 23 मई को उसे जबरन डोमिनिका ले जाया गया था.
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई ये गुहार
मेहुल चोकसी के वकील ने क्या कहा?
मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया था कि चोकसी को मेडिकल आधार पर जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत के तौर पर 10 हजार कैरिबियाई डॉलर यानी करीब 2 लाख 75 हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया था.
बैरिस्टर माइकल पोलक ने बताया था कि मेहुल चोकसी कुछ हफ्तों से बहुत कठिन दौर से गुजर रहा था. कोर्ट की तरफ से मेडिकल आधार पर राहत मिलना जरूरी था. जिससे वो अपना इलाज करा सकते हैं और अपने परिवार की मदद कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Extradition of Nirav Modi, Mehul choksi, Mehul Choksi girlfriend, PNB scam
पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली
धोनी की तरह लगाता था ‘अनोखा शॉट’, वर्ल्ड कप जिताया, फिर भी नहीं चमका करियर, अब कहां है माही का खास दोस्त?
ऑस्ट्रेलिया ने निकाले भारत के आंसू, घर में आधा दर्जन सीरीज में चटाई धूल, मिली 136वीं जीत