क्रेमलिन ने देश में लॉकडाउन लागू किए जाने की संभावना से इनकार किया.
मॉस्को. रूस (Russia) में पहली बार कोरोना (Covid-19) से एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई. देश में संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हुई है. अगर बीते पांच दिन का हिसाब लगाएं तो अब तक 5000 माैतें हो चुकी हैं.
राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने शनिवार को बताया कि 1002 लोगों की मौत हुई, जो शुक्रवार को बताए गए आंकड़े 999 से ज्यादा है. वहीं 33,208 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है, जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से 1,000 ज्यादा है.
रूस में पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण से हर दिन होने वाली मौतों का रिकॉर्ड कई बार टूटा है, लेकिन सरकार अब भी कड़े प्रतिबंधों को लेकर कतरा रही है. अधिकारियों ने टीकाकरण की गति लॉटरी, बोनस और अन्य फायदे देकर बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं है जो अब भी अधिकारियों की कोशिश में बाधा डाल रही है.
सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि देश की 14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29 प्रतिशत आबादी (करीब 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हो चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia covid-19 vaccine Sputnik V, Russia sputnik v vaccine, World news in hindi
बैचलर्स और ट्रैवलर्स के बेहद काम का है ये इलेक्ट्रिक कुकर, इडली, मैगी, चाय, मोमोज सब बनाता है, कीमत भी मामूली!
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर नहीं था भरोसा, फाइनल में धोनी के खिलाफ उतरे और तोड़ दिया माही का सपना
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...