होम /न्यूज /दुनिया /रूस ने मार गिराए 600 यूक्रेनी सैनिक! रक्षा मंत्रालय ने किया दावा, कहा- ये डोनेस्क प्रांत में किये गए हमले का बदला

रूस ने मार गिराए 600 यूक्रेनी सैनिक! रक्षा मंत्रालय ने किया दावा, कहा- ये डोनेस्क प्रांत में किये गए हमले का बदला

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 600 सैनिकों को मार गिराया है, (फोटो साभार: एपी)

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 600 सैनिकों को मार गिराया है, (फोटो साभार: एपी)

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि क्रामटोरस्क पर हमला इस साल की शुरुआत में मास्को की सेना द्वारा नियंत्रित डोनेट्स्क क्षेत्र के ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने बीते दिनों यूक्रेन से बदला लेने के लिए किए गए हमले में 600 सैनिकों को मार गिराया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क्रामटोरस्क में इमारतों पर हमला इस साल की शुरुआत में मास्को की सेना द्वारा नियंत्रित डोनेट्स्क क्षेत्र के हिस्से में मकीवका में एक रूसी बैरक पर घातक यूक्रेनी हमले का बदला था. मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेनी सैनिकों को निशाना बनाने के लिए विश्वसनीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया था.

इस जानकारी के तहत हमें यह पता चला था कि 700 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों के एक छात्रावास में जबकि 600 से अधिक को दूसरे में छात्रावास में रखा गया है. हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि वह अभी रूसी रक्षा मंत्रालय के दावों की पुष्टि नहीं कर पाया है. बता दें कि नए साल के शुरुआत के कुछ घंटे बाद ही यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने करीब 400 रूसी सैनिकों को मार डाला है. जबकि रूस ने 63 सैनिकों की मौत की बात स्वीकार की थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन द्वारा किये गए हमले के वक्त रूसी सैनिक नए साल का उत्सव मना रहे थे. इसलिए उन्हें यूक्रेनी हमले में संभलने का वक्त नहीं मिला था. यूक्रेन की सेना ने 6 अमेरिकी राकेटों से कॉलेज परिसर को निशाना बनाया था.

सूत्रों के मुताबिक रूसी डिफेंस सिस्टम मे दो ड्रोन आकाश में ही मार गिराए लेकिन बाकी कॉलेज भवन से जा टकराए. रूसी समर्थक एक सैन्य ब्लॉगर के मुताबित हमले में 100 से ज्यादा सैनिक घायल हुए थे. राइबर नाम से ब्लाग लिखने वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि कालज भवन में करीब 600 लोग रहते थे, इनमें ज्यादातर सैनिक थे. उनके हथियार और गोला-बारूद भी भवन में बने शास्त्रागर में रखे जाते थे.

Tags: Russia ukraine war

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें