यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky)की चिट्ठी लेकर व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के पास पहुंचे थे.
कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) को 34 दिन हो रहे हैं. यूक्रेन के कई शहरों हमलों में तबाह हो गए हैं. लाखों लोग शरणार्थी बन गए हैं. रूस को इस जंग में काफी नुकसान पहुंचा है. दूसरी ओर जंग को खत्म करने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी जारी है. इसी कड़ी में रूस के अरबपति और चेल्सी फुटबाल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की चिट्ठी लेकर व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के पास पहुंचे थे. इस लेटर जेलेंस्की ने उन शर्तों के बारे में बताया था, जिससे युद्ध रोका जा सकता है.
इस पर भड़कते हुए पुतिन ने कहा- ‘मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा. इससे इतर सीजफायर के लिए दोनों देशों का डेलिगेशन की तुर्की में बैठक कर रहा है. हालांकि अमेरिका का कहना है कि पुतिन सुलह के मूड में नहीं हैं.’
Russia-Ukraine war: रोमन अब्रामोविच को शांति वार्ता में दिया गया जहर! मीटिंग के बाद हो गया ये हाल
‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस हाथ से लिखे नोट में युद्ध को बंद करने के लिए यूक्रेन की शर्तों के बारे में पूरा विवरण दिया गया था. इससे पहले रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्यस्थता को अपनी स्वीकृति दे दी थी. ब्रिटेन के चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों का एक-दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए इस्तांबुल, मास्को और कीव के बीच चक्कर लगा रहे हैं.
एक स्वतंत्र रूसी मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में जेलेंस्की ने संभावित रियायत का संकेत देने के साथ यह भी कहा कि यूक्रेन की प्राथमिकता अपनी संप्रभुता को सुनिश्चित करने और मॉस्को को उनके देश के हिस्से को अलग करने से रोकना है जिसके बारे में कुछ पश्चिमी देशों का कहना है कि यह रूस का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लेकिन, ‘सुरक्षा गारंटी और तटस्थता, हमारे देश का गैर परमाणु दर्जा कायम रखने के लिए हम तैयार हैं.
अब्रामोविच पर केमिकल अटैक की आशंका
इसी बीच खुलासा हुआ कि रूस के अरबपति और यूरोपियन फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी (The Chelsea FC owner) के मालिक रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) पर केमिकल से हमले (Suspected Poisoning) की खबर सामने आई है. चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच को इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन-बेलारूस बॉर्डर (Ukraine-Belarus Border) पर शांति वार्ताकारों के साथ एक संदिग्ध प्वॉइजन अटैक (जहर से हमले) का सामना करना पड़ा.
Russia Ukraine War: पूर्वी इलाकों पर समझौते के लिए तैयार यूक्रेन, राष्ट्रपति ने किया ऐलान
पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं अब्रामोविच
अब्रामोविच पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और वर्तमान रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं. कहा जाता है कि अब्रामोविच और पुतिन का रिश्ता पिता और फेवरेट बेटे जैसा है. अब्रामोविच समेत एक अन्य रूसी अरबपति और यूक्रेनी सांसद रुस्तम उमेरोव यूक्रेन-बेलारूस बॉर्डर पर हुए शांति वार्ता में हिस्सा ले रहे थे. ये बातचीत 3 मार्च को रात 10 बजे तक चली थी.
.
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin