होम /न्यूज /दुनिया /Russia-Ukraine war: रोमन अब्रामोविच को शांति वार्ता में दिया गया जहर! मीटिंग के बाद हो गया ये हाल

Russia-Ukraine war: रोमन अब्रामोविच को शांति वार्ता में दिया गया जहर! मीटिंग के बाद हो गया ये हाल

अब्रामोविच पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और वर्तमान रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं.  (AP)

अब्रामोविच पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और वर्तमान रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं. (AP)

Chelsea FC owner Roman Abramovich Suspected Poisoning: अब्रामोविच पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और वर्तमान रूसी ...अधिक पढ़ें

कीव. रूस बीते 34 दिनों से यूक्रेन पर मिसाइल अटैक (Russia-Ukraine war)और बमबारी कर रहा है. जंग में यूक्रेन के हर तरफ तबाही मची है. इस बीच केमिकल अटैक शुरू होने की आशंका भी तेज हो गई है. दरअसल, रूस के अरबपति और यूरोपियन फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी (The Chelsea FC owner) के मालिक रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) पर केमिकल से हमले (Suspected Poisoning)की खबर सामने आई है. चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच को इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन-बेलारूस बॉर्डर (Ukraine-Belarus Border)पर शांति वार्ताकारों के साथ एक संदिग्ध प्वॉइजन अटैक (जहर से हमले) का सामना करना पड़ा.

अब्रामोविच पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और वर्तमान रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं. कहा जाता है कि अब्रामोविच और पुतिन का रिश्ता पिता और फेवरेट बेटे जैसा है. अब्रामोविच समेत एक अन्य रूसी अरबपति और यूक्रेनी सांसद रुस्तम उमेरोव यूक्रेन-बेलारूस बॉर्डर पर हुए शांति वार्ता में हिस्सा ले रहे थे. ये बातचीत 3 मार्च को रात 10 बजे तक चली थी.

Russia Ukraine War: पूर्वी इलाकों पर समझौते के लिए तैयार यूक्रेन, राष्ट्रपति ने किया ऐलान

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर कुछ हफ्ते पहले रोमन अब्रामोविच को यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बैठक के बाद जहर दिया गया था. वे यूक्रेन में जारी रूसी युद्ध के बीच एक ‘पीसमेकर’ के रूप में काम कर रहे थे. कीव में बैठक के बाद अब्रामोविच के साथ-साथ यूक्रेनी टीम के दो सीनियर सदस्यों में कुछ अजीब लक्षण दिखे, जिनमें लाल आंखें, आंखों में जलन, शरीर में दर्द और साथ ही उनके चेहरे और हाथों पर स्कीन का छूटना शामिल था.

3 मार्च को हुई थी ये शांति वार्ता

इंवेस्टिगेटिव न्यूज साइट ‘बेलिंगकैट’ ने कहा कि अब्रामोविच समेत एक अन्य रूसी अरबपति और यूक्रेनी सांसद रुस्तम उमेरोव इस वार्ता में हिस्सा ले रहे थे. ये बातचीत 3 मार्च को रात 10 बजे तक चली. इसी दौरान तीनों ने शरीर में कुछ बदलावों को अनुभव किया. रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि ये केमिकल अटैक शांति वार्ता को नाकाम करने के इरादे से किया गया था.

कौन कर सकता है ऐसा हमला?

प्रतिनिधिमंडल के तीन सदस्य बाद में उसी रात बातचीत छोड़कर कीव के एक अपार्टमेंट में चले गए थे, लेकिन जब वे सुबह उठे तो सभी आंख और त्वचा की सूजन और आंखों में बेचैन करने वाले दर्द से पीड़ित थे. सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने मॉस्को में बैठे कट्टरपंथियों पर संदिग्ध जहरीली हमले को जिम्मेदार ठहराया, जो युद्ध को समाप्त करने के लिए हुई वार्ता को बर्बाद करना चाहते थे.

रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन ने लगाई मदद की गुहार, पश्चिमी देशों पर लगाया कायर होने का आरोप

पुतिन के करीबी हैं चेल्सी एफसी के मालिक

चेल्सी एफसी के मालिक अब्रामोविच कथित तौर पर व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाते हैं. वह पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत का जरिया बनने के लिए इस्तांबुल, मॉस्को और कीव के बीच अपने जेट से आ जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जब उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से शांति शर्तों को दर्शाने वाला एक नोट सौंपा, तो पुतिन कथित तौर पर गुस्से से भड़क उठे.

अब्रामोविच कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

फोर्ब्स के मुताबिक, अरबपति रोमन अब्रामोविच की नेटवर्थ इस वक्त 12.4 अरब डॉलर है. रोमन अब्रामोविच की Evraz, Norilsk Nickel जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी है. उनके पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यॉट, 533 फुट का Eclipse है. उन्होंने इसे साल 2010 में 40 करोड़ डॉलर में खरीदा था.

प्राइवेट बोइंग 767-33A/ER भी रखते हैं

उनके पास एक प्राइवेट बोइंग 767-33A/ER भी है, जो अरूबा में P4-MES के तौर पर रजिस्टर्ड है. यह बैंडिट के नाम से जाना जाता है. 2016 में इसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी. इसमें 30 सीटों वाला डाइनिंग रूम, एक बोर्डरूम, मास्टर बेडरूम्स, लग्जरी बाथरूम्स और स्पेशियस लिविंग रूम है. इसमें एयर फोर्स वन वाला मिसाइल अवॉइडेंस सिस्टम भी है.

ब्रिटेन ने जब्त की संपत्ति

अब्रामोविच की संपत्ति पूरे ब्रिटेन और महाद्वीप में जब्त कर ली गई है और उन्होंने लंदन की संपत्ति के साथ-साथ चेल्सी फुटबॉल क्लब की बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन उनके याट और जेट, जिनकी कीमत करोड़ों पाउंड है, वे फिलहाल इस बैन से बाहर हैं.

Tags: Chelsea, Russia ukraine war, Vladimir Putin

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें