होम /न्यूज /दुनिया /Russia-Ukraine War: टॉयलेट जाने के लिए तरसेंगे रूसी? पुतिन को सबक सिखाने के लिए यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला, अब क्या करेंगे...

Russia-Ukraine War: टॉयलेट जाने के लिए तरसेंगे रूसी? पुतिन को सबक सिखाने के लिए यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला, अब क्या करेंगे...

यूरोपीय यूनियन ने रूस को शौचालयों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यूरोपीय यूनियन ने रूस को शौचालयों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन (Ukraine) पर हमला (War) करने को लेकर यूरोपीय यूनियन (European union) लगातार रूस (Rus ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुतिन के सबक सिखाने के लिए यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला.
यूरोपीय यूनियन ने रूस को शौचालयों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इससे पहले रूसी सैनिक यूक्रेन में शौचालयों की चोरी करते देखे गए हैं.

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को इस महीने एक साल पूरे होने वाले हैं. युद्ध की शुरुआत से ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन और उसकी मदद कर रहे पश्चिमी देशों पर हमलावर हैं. वहीं यूरोपीय यूनियन (European Union) लगातार रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा रही है. यूरोपीय यूनियन ने एक बार फिर रूस में सामानों के निर्यात पर बड़ा फैसला लिया है. यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन में आक्रमण के लिए पुतिन को सबक सिखाने के लिए रूस को शौचालयों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

डेली मेल यूके की रिपोर्ट के अनुसार रूसी नागरिकों पर इसका काफी प्रभाव पड़ सकता है. पांच में से एक के पास अपने घरों में इनडोर प्लंबिंग नहीं है. स्थिति इतनी खराब है कि यूक्रेन में लड़ रहे सैनिकों द्वारा रूस में अपने लोगों को वापस भेजने के लिए शौचालयों को लूट लिया गया है. इससे पहले इस तरह की घटना को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के सामने लाया गया था.

पढे़ं- Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई अब ‘गुब्बारों’ पर आई! कीव का दावा 6 को मार गिराया, अब क्या करेंगे पुतिन?

ज़ेलेंस्की ने पिछले अप्रैल में कहा था, ‘रूसी अपने सबसे बड़े सपने के बारे में बात करते थे, पेरिस को देखना और मरना… लेकिन अब उनका सपना एक शौचालय चोरी करना और मरना है.’ इसके साथ ही अभी पिछले महीने उन्होंने इस मुद्दे को फिर से उजागर किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें शौचालय के कबाड़ ले जाने दो. उन्हें सड़क पर उनकी आवश्यकता होगी, शायद घर पर भी उन्हें इसकी आवश्यकता होगी.

प्रतिबंध उन सामानों की सूची में से एक है जिसे रूस को यूरोपीय देशों से खरीदने से रोक दिया गया है. इसमें सभी यूरोपीय वॉश बेसिन, टॉयलेट पैन, फ्लशिंग पार्ट्स और सैनिटरी के सामान शामिल हैं. यूरोपीय संघ से बाहर होने के बावजूद, ब्रिटेन ने प्रतिबंध का समर्थन किया है. आने वाले हफ्तों में इन उपायों को और सख्त बनाया जा सकता है. क्योंकि 24 फरवरी को पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण का एक साल पूरा हो जाएगा.

Tags: European union, Russia ukraine war, Vladimir Putin

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें