इससे पहले 27 जून को रूस ने यूक्रेन के एक सेंट्रल मॉल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 18 नागरिकों की मौत हो गई थी. हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आतंकवादी बताया था.
जंग के 127वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के एक शहर लिसिचांस्क में हमले तेज कर दिए, जिसके बाद वहां के हालात काफी खराब हो गए. गोलाबारी के चलते वहां के नागरिकों का निकलना मुश्किल हो गया है. यह जानकारी लुगांस्क के गवर्नर ने सर्गेई गेडे ने गुरुवार को दी.
सर्गेई के मुताबिक रूसी सेना अलग-अलग दिशाओं से लिसिचन्स्क की ओर बढ़ रही है. एक दिन पहले यानी बुधवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलाइव में एक बिल्डिंग पर हमले किए थे. हमले में 2 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए.
स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रतिक्रिया दी है. पुतिन ने कहा कि फिनलैंड और स्वीडन के नाटो में शामिल होने पर यूक्रेन जैसी समस्या नहीं होगी.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर दोनों देश NATO में शामिल होना चाहते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन अगर दोनों देश NATO में शामिल हो गए, तो हमारे रिश्तों में कुछ तनाव रहेगा.
जंग के दौरान ऐसा पहली बार ऐसा हुआ जब रूस ने यूक्रेन की किसी जगह को अपनी मर्जी से छोड़ा हो. हालांकि, दूसरी तरफ यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने रूस सेना को इस आईलैंड से भागने पर मजबूर कर दिया है.
इस आईलैंड के करीब से ही यूक्रेन के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और गेहूं एक्सपोर्ट किए जाते हैं. रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा- हमने मानवीय आधार पर यह जगह छोड़ने का फैसला किया है. इस आईलैंड को जिमिनी आईलैंड भी कहा जाता है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मजाक का जवाब दिया. जॉनसन पर पलटवार करते हुए पुतिन ने कहा कि मेरे मुकाबले जॉनसन को शर्टलेस देखना बहुत बड़ा मजाक होगा. तुर्कमेनिस्तान पहुंचे पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के पक्ष में मेरी आलोचना करने वाले पश्चिमी नेता शराब खोरी करते हैं और फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं.
कीव और मॉस्को के बीच बातचीत से एक और उम्मीद की किरण नजर आई. रूस ने यूक्रेन को उसके 144 कैदी सौंपे. यही काम यूक्रेन ने भी किया और रूस के 144 कैदी रिहा कर दिए. जंग के चार महीने गुजर जाने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों ने बातचीत के बाद कोई पॉजिटिव स्टेप लिया हो.
इस बीच, नाटो देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग मैड्रिड में जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन साफ कर चुके हैं यूरोप में अमेरिकी फौज बढ़ाई जाएगी. अमेरिकी की पांचवी कोर को पोलैंड में तैनात किया जा रहा है.
ब्रिटेन ने कहा है कि वह रूसी प्रभाव का मुकाबला करने और नाटो मिशन को मजबूत करने के लिए बोस्निया-हर्जेगोविना में सैन्य विशेषज्ञ भेज रहा है. ब्रिटिश पीएम ने कहा, अलगाववाद की आग को भड़काकर रूस इन देशों में पिछले तीन दशकों के लाभ को उलटना चाहता है लेकिन ब्रिटेन ऐसा नहीं होने देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 08:01 IST