होम /न्यूज /दुनिया /Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई अब 'गुब्बारों' पर आई! कीव का दावा 6 को मार गिराया, अब क्या करेंगे पुतिन?

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई अब 'गुब्बारों' पर आई! कीव का दावा 6 को मार गिराया, अब क्या करेंगे पुतिन?

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने छह रूसी जासूसी गुब्बारों को मार गिराया है.

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने छह रूसी जासूसी गुब्बारों को मार गिराया है.

Russia-Ukraine War News: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यूक्रेन का दावा मार गिराए 6 रूसी जासूसी गुब्बारे.
जासूसी गुब्बारे यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर देखे गए थे.
गुब्बारे भेजने का मकसद संभवत: वायु सुरक्षा का पता लगाना था.

कीव. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच शुरू हुए युद्ध (War) को इस 24 फरवरी को पूरे एक साल होने जा रहा है. युद्ध के शुरुआत से ही रूस अपने पड़ोसी देश पर काफी हमलावर है. लेकिन यूक्रेन भी पश्चिमी देशों की मदद से इस युद्ध में रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने छह रूसी जासूसी गुब्बारों (Spy Balloons) को मार गिराया है. यह गुब्बारे यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर आसमान में देखे गए थे, जिन्हें यूक्रेन की सेना ने मार गिराया.

स्काई न्यूज के अनुसार यूक्रेन को शक है कि इन गुब्बारों से रिफ्लेक्टर और जासूसी उपकरण लगे हो सकते हैं. हालांकि अधिकारियों ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि ये जासूसी गुब्बारे राजधानी कीव के ऊपर कब उड़े थे. बता दें कि बुधवार को कीव में हवाई अलर्ट जारी किया गया था. यूक्रेन के सैन्य प्रशासन के अनुसार इन गुब्बारों को भेजने का मकसद संभत: वायु सुरक्षा का पता लगाना था. यह हाल के दिनों अमेरिका में तथाकथित जासूसी गुब्बारों के सुर्खियां बटोरने के बाद आया है.

पढ़ें- Russia-Ukraine War: अब यूक्रेन की खैर नहीं! तैयार है पुतिन का नया प्लान… अमेरिका की भी उड़ी नींद

इससे पहले अमेरिका ने चीन पर खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए ‘जासूसी गुब्बारे’ को भेजने का आरोप लगाया था. 4 फरवरी को, एक अमेरिकी फाइटर जेट ने एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था. जिसके बाद अमेरिका में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने का एक सिलसिला जारी हो गया था. हालांकि चीन ने बाद में माना था कि गुब्बारा उसी का था और खराब मौसम के कारण रास्ता भटक गया था.

मालूम हो कि स्काई न्यूज ने पश्चिमी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बुधवार को बताया है कि यूक्रेन के साथ सीमा के करीब रूस लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को इकट्ठा कर रहा है. जिससे रूस की सेना अपने आक्रमण को ‘हवाई लड़ाई’ में बदलने की कोशिश कर रही है. अमेरिका ने रूस-यूक्रेन सीमा के पास विमान के निर्माण का खुलासा करते हुए अन्य नाटो सदस्य देशों के साथ एक खुफिया रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सेना जमीन पर कम हो गई है. इसलिए यह सबसे बड़ा संकेत है कि वह इस लड़ाई को हवाई हमले में बदल देंगे.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें