तुर्की के इस्तांबुल में दोनों देशों के प्रतिनिधि आज एक बार फिर से आमने-सामने बैठकर बातचीत करेंगे. लेकिन इस वार्ता से पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की से साफ शब्दों में कहा है कि वो पुतिन की गैरवाजिब मांगों के आगे नहीं झुकने वाले है.
रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इंटरव्यू टेलीकास्ट पर रोक लगा दी है. जेलेंस्की ने शांति वार्ता से पहले कई रूसी मीडिया को इंटरव्यू दिया है.
रूस ने यूक्रेन पर परमाणु और जैविक हथियार हासिल करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. जेलेंस्की ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा- 'ये एक मजाक है, हमारे पास परमाणु हथियार नहीं हैं. हमारे पास जैविक प्रयोगशालाएं और रासायनिक हथियार नहीं हैं. ये चीजें यूक्रेन के पास नहीं हैं.'
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कसाई वाले बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान युद्ध रोकने पर है. पोलैंड दौरे के दौरान बाइडन ने पुतिन को कसाई बताया था.
यूक्रेन ने जंग के बीच बेलारूस पर शिकंजा कस दिया है. लवीव शहर में बेलारूस के वाणिज्य दूतावास बंद करने का निर्णय लिया गया है.
यूक्रेन की राजधानी कीव और लुट्सक में रूस ने एयर स्ट्राइक की है. द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, इन दोनों शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई है.
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना के हमले में उसके 139 बच्चों की अब तक मौत हुई है. हालांकि, UN ने अभी 99 बच्चों की मौत की ही पुष्टि की है.
UN ने कहा है कि जंग की वजह से यूक्रेन के 1119 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. 1700 से ज्यादा नागरिक घायल हैं.
जंग की वजह से यूक्रेन के करीब 40 लाख से ज्यादा लोग शरणार्थी बन गए हैं. यूएन के मुताबिक 18 लाख लोग देश से बाहर और 25 लाख लोग देश में विस्थापित हुए हैं.
रूस ने बताया है कि यूक्रेन जंग में अब तक 1,351 रूसी सैनिकों ने जान गंवाई है, जिसमें 6 जनरल रैंक के अधिकारी शामिल हैं. हालांकि, यूक्रेन के मुताबिक, उसने 6,600 रूसी सैनिक मार गिराए हैं.
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रूसी टैंक के चेर्नोबिल और झापोरिझिया में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर हमला करने के बाद से किसी भी रेडियोधर्मी पदार्थ का रिसाव नहीं हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 28, 2022, 09:25 IST