Turkey-Syria Earthquake Updates: तुर्किये और सीरिया में भीषण भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12000 के करीब पहुंच चुकी है. इनमें से अकेले तुर्किये में 9057 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीरिया में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2662 पर जा पहुंची है.
अदन (तुर्किए). तुर्किये और सीरिया में भीषण भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12000 के करीब पहुंच चुकी है. इनमें से अकेले तुर्किये में 9057 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीरिया में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2662 पर जा पहुंची है. इस बीच वहां बचावकर्मी मलबे में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. वहीं मौसम खराब होने के चलते बचाव कार्य में जुटे कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच जैसे जैसे वक्त बीतता जा रहा है वैसे ही मलबे से लोगों के जिंदा निकलने की उम्मीद भी छीन होती जा रही है. इस कारण मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होने की आशंका है.
अधिक पढ़ें ...तुर्किये और सीरिया में भीषण भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12000 के करीब पहुंच चुकी है. इनमें से अकेले तुर्किये में 9057 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीरिया में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2662 पर जा पहुंची है.
विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्किये के दूर-दराज वाले इलाकों में 10 भारताीय फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं, जबकि एक नागरिक अभी लापता है. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि तुर्किये में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है.
तुर्किये और सीरिया में आये इस विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी. भारत चार सैन्य परिवहन विमानों में तुर्किये को राहत सामग्री भेज चुका है. पढ़ें पूरी खबर…
तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान बुधवार को भूकंप प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘दुर्भाग्य से अब तक 8,574 लोग मारे गए, 49133 लोग घायल हुए हैं और 6,444 इमारतें गिर ढह गईं.’
तुर्की में आए भयानक भूकंप पर मौके पर पहुंची भारतीय बचाव दल की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ की दो टीमें पहुंच चुकी हैं, जबकि तीसरी टीम भी देर रात तक पहुंच जाएगी. हादसे की जगह पहुंची बचाव दल की टीमें सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं और बिना स्थानीय प्रशासन की मदद से जरूरतमंद लोगों की जिन्दगियां बचा रही हैं.
तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11200 से अधिक हो चुकी है. इस बीच तुर्किये में बुधवार को भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाले इस ताज़ा भूकंप का केंद्र जमीन से महज़ 5 किलोमीटर की गहराई पर था.
भारतीय वायु सेना का चौथा विमान भूकंप राहत सहायता लेकर तुर्की पहुंचा. तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सहायता लेकर भारतीय वायु सेना का चौथा C17 विमान बुधवार को अदाना में उतरा. भारत ने मंगलवार को देश की मानवीय सहायता और आपदा राहत के हिस्से के तौर पर भारतीय सेना की चिकित्सा टीम के 54 सदस्यों सहित सहायता सामग्री को के अपने चौथे बैच को भेजा था.
भूकंप के चलते तुर्की में आई त्रासदी को लेकर अपने सहयोगी तुर्की के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नाटो के झंडे आधे झुकाए गए हैं.
Earthquake: NATO flags fly half-mast in soldarity with ally Turkey
Read @ANI Story | https://t.co/Oj8elgEOvy#NATO #Earthquake #Turkey pic.twitter.com/FpaLOPV6yV
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2023
तुर्की आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मुताबिक तुर्की में अब तक भूकंप के चलते 6,957 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत ने भूकंप प्रभावित सीरिया को छह टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी है. सीरिया से पहले भारत सरकार ने तुर्की को बड़े पैमाने पर मदद भेजी. इसमें एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ मेडिकल टीम भी भेजी गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि बड़े पैमाने पर भूकंप से 23 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं और अन्य देशों से आपदा क्षेत्र में मदद करने का आग्रह किया है.
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की, सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 9,500 से अधिक हो गई है. बता दें कि जैसे-जैसे राहत व बचाव कार्य में तेजी आ रही है. वैसे ही मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.
आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 8,700 से अधिक हो गई. बचावकर्मी फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा कि तुर्की में 6,234 और सीरिया में 2,470 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल संख्या 8,704 हो गई है.
बीते सोमवार से तुर्की और सीरिया में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीरिया में बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार साढ़े आठ बजे 3.4 की तीव्रता से एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके सीरिया के उत्तर-पूर्व खान शायखुन शहर में महसूस किये गए.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने तुर्की और सीरिया को लगभग 165,000 डॉलर की मदद भेजने का ऐलान किया है. हालांकि अफगानिस्तान पहले ही एक गंभीर आर्थिक और मानवीय संकट की चपेट में है.
दक्षिणी तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 8,300 से अधिक हो गई है. अब जैसे-जैसे राहत व बचाव कार्य में तेजी आ रही है. वैसे ही मृतकों और घायलों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है.
तुर्की की सेना बचाव कार्य के साथ-साथ घायलों के लिए फील्ड अस्पताल तैयार कर रही है. इसके अलावा बेघर हो चुके लोगों के लिए टेंट की व्यवस्था कर रही है. अभी तक 7900 से अधिक लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है.
तुर्की के गाजियांटेप में, लोगों ने सरकार की प्रतिक्रिया पर गुस्सा व्यक्त किया. गाजियांटेप में, निवासियों ने सरकार की प्रतिक्रिया पर गुस्सा व्यक्त किया है. क्योंकि अभी भी सैकड़ों लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. लोगों का कहना है कि सभी सेवाएं देर से उन तक पहुंच रही हैं.
नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन ने सीरिया में आए भूकंप में मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्योंगयांग के राज्य मीडिया ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपने सीरियाई समकक्ष बशर अल-असद के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिसमें तुर्की और सीरिया में लगभग 8,000 लोग मारे गए हैं. उत्तर कोरिया के सरकारी रेडियो नेटवर्क कोरियन सेंट्रल ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन के अनुसार, राष्ट्रपति असद को मंगलवार को भेजे गए संदेश में किम ने सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 7900 के पार. मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जैसे-जैसे मलबा हटाए जा रहे हैं, लोगों के शव मिलते जा रहे हैं. बता दें कि WHO ने कहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 20 हजार जाएगी.
भूकंप विशेषज्ञ का कहना है कि मलबे के नीचे 180,000 से अधिक फंसे हुए हैं, उनमें से अधिकांश लोगों के मरने की उम्मीद है. भूकंप विशेषज्ञ ओवगुन अहमत एरकन ने समाचार आउटलेट द इकोनॉमिस्ट से बात की और कहा कि उनका अनुमान है कि 180,000 या उससे अधिक लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं और उनमें से ज्यादातर मर चुके हैं.
इस बीच तुर्किये में बुधवार को भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाले इस ताज़ा भूकंप का केंद्र जमीन से महज़ 5 किलोमीटर की गहराई पर था. वहीं तुर्की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के निदेशक ने बताया कि भूकंक के चलते कम से कम 5,775 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. वहीं तुर्किश मंत्री ने बताया कि करीब 7500 तुर्की सैनिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सीएनन की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के रक्षा मंत्री ने बताया कि 1500 जवान बुधवार को बचाव कार्य में शामिल होंगे. वहीं 75 मिलिट्री एयरक्राफ्ट पीड़ित क्षेत्र में बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रपति ने तीन महीने के लिए 10 दक्षिणी प्रांतों में आपातकाल लागू कर दिया है. सीमा के दोनों तरफ भूकंप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा. भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और भूकंप के उपरांत झटके अब भी महसूस किये जा रहे हैं. विभिन्न शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी