डीपफेक को बढ़ावा देने पर ट्विच लाइव स्ट्रीमर ने मांगी माफी. (फोटो-वायरल वीडियो ग्रैब)
डीपफेक पोर्नोग्राफी को लेकर एक ट्विच स्ट्रीमर (Twitch Stream) इविंग ने अपने लाइवस्ट्रीम के दौरान माफी मांगी है. अपने वीडियो में लाइव वीडियो स्ट्रीम करने वाले इविंग माफी मांगने के दौरान रोते हुए नजर आए. दरअसल, अपने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इविंग ने एक महिला ट्विच स्ट्रीमर्स की डीपफेक पॉर्न (Deepfake) दिखा दी. अपने माफी के वीडियो में इविंग (Twitch Stream Ewing Deepfake) ने बताया कि ऑनलाइन लोगों का आकर्षण पाने के लिए उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक एडल्ट वेबसाइट पर क्लिक किया. ट्विटर यूजर्स ने भी इविंग के इस लाइव स्ट्रीम वीडियो का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें अडल्ट वेबसाइट का पेज नजर आ रहा है.
इससे प्रभावित महिलाओं के लिए मामले और भी बदतर हो गए, जिन्हें पता चला कि वे केवल इविंग के स्लिप-अप के कारण डीपफेक साइट पर थीं. इससे भी बुरी बात यह है कि इविंग जिस साइट पर जा रहा था वह काफी हद तक ओनलीफैंस की तरह है. इसकी सामग्री को देखने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते हैं और वह जिस पेज पर थे. वह पूरी तरह से प्रसिद्ध ट्विच स्ट्रीमर्स के डीपफेक बनाने के आसपास केंद्रित था. इनमें से कई इविंग की दोस्त हैं.
दरअसल, इविंग के कंप्यूटर पर एक टैब में डीपफेक वेबसाइट खुली हुई थी, जिसे लोगों ने लाइव स्ट्रीम के दौरान देख लिया. इसके बाद जब इविंग ने उसपर क्लिक किया तो उनकी दोस्ता का डीपफेक अश्लील वीडियो बना हुआ था. वाइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि डीपफेक क्रिएटर ने अपने पेज से सभी सामग्री हटा दी है और माफी मांगी है. इसमें, निर्माता ने दावा किया है कि उन्होंने वीडियो बनाना बंद कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग डीपफेक को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
डीपफेक का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. यानी कि एआई के जरिये डिजिटल मीडिया में हेरफेर करना. एआई के इस्तेमाल से वीडियो, ऑडियो और फोटोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर हेरफेर यानी मनिप्युलेशन और एडिटिंग को अंजाम देते हैं. एक तरह से देखा जाए तो ये बेहद वास्तविक लगने वाला डिजिटल फर्जीवाड़ा है. इसलिए इसे डीपफेक नाम दिया गया है.
.
Tags: Viral video