यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने युद्ध में अब तक हमला करने के लिए 400 ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका सहित अन्य यूरोपीय देश रूस पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को रूस पर गंभीर आरोप लगाया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने अब तक युद्ध के दौरान यूक्रेन पर हमले के लिए करीब 400 ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. मीडिया से बातचीत करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि एक लंबे समय के बाद हम खुद को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं.
वहीं यूक्रेन को इजराइल द्वारा खुफिया जानकारी शेयर करने पर जेलेंस्की ने कहा कि इजराइल की ओर से यह एक सकारात्मक कदम है. मैं इसके लिए आभारी हूं. साथ ही जेलेंस्की ने इजराइल पर मदद का भरोसा जताया है. जेलेंस्की ने बताया कि इजराइल युद्ध के बारे में जानता है और इजराइल को हमारा अधिक समर्थन करना चाहिए. हम 24 फरवरी से इसका इंतजार कर रहे थे. हम देखते हैं कि इजराइल के लोग यूक्रेनियन का समर्थन करते हैं. लेकिन हमें इजराइल के राजनीतिक नेतृत्व की आवश्यकता है.
यूक्रेनी विशेषज्ञों के मुताबिक रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए कामिकेज ड्रोन का व्यापक इस्तेमाल कर रहा है. जो ईरान निर्मित है. हालांकि उसे कोई पहचान ना पाए इसके लिए रूसी सेना अलग नाम से उनका उपयोग करती है. हालांकि जब ईरान से ड्रोन को लेकर सवाल किया गया तो उसने रूस को ड्रोन देने की बात से इनकार कर दिया. वहीं व्हाइट ने हाउस ईरान के बयान को झूठा बताया.
वहीं व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने कहा कि हम चिंतित हैं कि मास्को ईरान को विरोध (महसा अमिनी विरोध) का प्रबंधन करने की सलाह दे रहा है क्योंकि रूस के पास खुले प्रदर्शनों को दबाने का व्यापक अनुभव है. ईरान को हमारा संदेश स्पष्ट है, ‘लोगों को मारना बंद करो, यूक्रेनियन को मारने के लिए रूस को हथियार भेजना बंद करो’.
बता दें कि रूस ने गत एक दिन में यूक्रेन के 40 से अधिक गांवों को निशाना बनाया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह दावा करते हुए कहा कि इन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और हवाई हमले के भय से लोग रात बंकरों में बिता रहे हैं. यूक्रेन के सशस्त्र बल जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी बलों ने यूक्रेनी ठिकानों पर पांच रॉकेट हमले, 30 हवाई हमले और बहु प्रक्षेपण रॉकेट प्रणाली से 100 से अधिक हमले किए.
ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब यह आशंका प्रबल होती जा रही है कि मात मिलने की वजह से रूस उस उपकरण का इस्तेमाल कर सकता है जिससे रेडियोधर्मी कचरा फैलता है ताकि दहशत का महौल बना सके. रूस के रक्षा मंत्री ने भारत और चीन के अपने समकक्षों से बात कर कथित ‘डर्टी बम’ के इस्तेमाल की यूक्रेन की योजना को लेकर अपनी चिंता साझा की। हालांकि, रूस के इस दावे को यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने खारिज किया है. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती
Income Tax : अगर आप सालाना 10 लाख, 50 लाख या 1 करोड़ रुपये कमाते हैं तो अब कितना टैक्स देना होगा